Rechercher dans ce blog

Sunday, December 31, 2023

Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम - अमर उजाला

Truck drivers strike over new Motor Vehicle Act and created traffic jam on Varanasi Prayagraj highway

Bhadohi traffic - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर सोमवार को ट्रक चालकों का गुस्सा भड़क गया। ट्रक चालकों ने सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन को जाम कर दिया। वाराणसी-भदोही सीमा कटका स्टेशन के पास शुरू हुआ चक्काजाम महराजगंज के आगे तक पहुंच गया। जिससे हाईवे के उत्तरी लेन 12 किमी से भी लंबा जाम लग गया है। ट्रक चालकों ने नारेबाजी करते हुए एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की। 

ट्रक चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया। कहा कि स एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। चालकों ने कहा कि ट्रक चालक दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है। 

चालकों के प्रदर्शन के कारण कारण हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम लग गया है। वाराणसी जाने वाले उत्तरी लेन पर छोटे-बड़े सभी वाहन फंसे हुए हैं। नए साल का पहला दिन होने के कारण तमाम लोग वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। वे जाम में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही औराई सीओ उमेश्वर प्रभात सहित कोतवाल मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझाने में जुटे हुए हैं।

Adblock test (Why?)


Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम - अमर उजाला
Read More

नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे वाहन चालक - Dainik Bhaskar

[unable to retrieve full-text content]

नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे वाहन चालक  Dainik Bhaskar
नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे वाहन चालक - Dainik Bhaskar
Read More

हाथरस में वाहन चालकों ने हाइवे पर लगाया जाम: मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के विरोध में किया प्रदर्शन, बोले- ... - Dainik Bhaskar

हाथरस12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस में मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को सुबह सिकंद्राराऊ में नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगाए रखा। इससे ट्रैफिक रुक गया। वाहन चालकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इस कानून का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जैसे

Adblock test (Why?)


हाथरस में वाहन चालकों ने हाइवे पर लगाया जाम: मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के विरोध में किया प्रदर्शन, बोले- ... - Dainik Bhaskar
Read More

Saturday, December 30, 2023

नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ उतरे मोटर चालक: संघ की चेतावनी- 1 जनवरी से बसों पर नहीं जाएंगे, हड़ताल का संकेत - Dainik Bhaskar

बड़वानी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी-शनिवार शाम 7 बजे जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर चालक परिचालक संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की ओर से बनाएं गए। गाड़ी ड्राइविंग को लेकर नए कानून बदलाव के खिलाफ वाहन चालक बगावत पर उतर आए।

बस चालक परिचालक समिति जिला अध्यक्ष जाहिद पठान ने बताया कि

Adblock test (Why?)


नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ उतरे मोटर चालक: संघ की चेतावनी- 1 जनवरी से बसों पर नहीं जाएंगे, हड़ताल का संकेत - Dainik Bhaskar
Read More

MP News : News Motor Vehicle Act के खिलाफ Shivpuri में चक्काजाम | Truck Drivers | Latest News - News18 हिंदी

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2020 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2020. All rights reserved.ISO 27001

Adblock test (Why?)


MP News : News Motor Vehicle Act के खिलाफ Shivpuri में चक्काजाम | Truck Drivers | Latest News - News18 हिंदी
Read More

Friday, December 29, 2023

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा - Patrika News

locationग्वालियरPublished: Dec 29, 2023 11:14:20 am

प्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 45 पद, जिनका काम फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है

स्वीकृति के बाद स्वचालित फिटनेस सेंटर भी नहीं हो सके शुरू

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा

प्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 45 पद खाली पड़े हैं। ये पद खाली होने से फिटनेस का काम कमरे पर छोड़ दिया है। प्रदेश में इंजीनियर का काम कैमर कर रहा है। इस कारण वाहन की जांच नहीं हो पा रही है। वाहन सडक़ पर चलने लायक है या नहीं। यह भी नहीं देखा जा रहा है। वाहन के टायर चलने की स्थिति में है या नहीं। ब्रेक, स्टेयरिंग, बॉडी, हेडलाइट, गियर की भी जांच नहीं हो पा रही है। कैमरे से फोटो खींचकर फिटनेस सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इस कारण सडक़ों पर अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं। पुरान वाहन होने पर प्रदेश में बस हादसे हो रहे हैं। गुना का प्रदेश में चौथा दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। इससे पहले सेंधवा, पन्ना व सीधी में बड़े बस हादसे हुए थे। हादसे वाले वाहनों की कंडम हालत सामने आई थी। गुना हादसे की बस भी अनफिट बस दौड़ रही थी। वहीं दूसरी स्वचालित फिटनेस सेंटर शुरू नहीं हो सके हैं। जबकि इन्हें खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है।

Adblock test (Why?)


मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा - Patrika News
Read More

Thursday, December 28, 2023

देहरादून के हरिपुर-क्वानू-मीनास मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत… - जागो उत्तराखंड

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून के हरिपुर-क्वानू-मीनास मोटर मार्ग से आ रही है। यहां आज एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब विकासनगर स्थित एफसीआई के गोदाम से सरकारी राशन लेकर एक वाहन त्यूणी जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान मेलीथ क्वानू के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन के पलटने के दौरान चालक छिटककर बाहर गिरा और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के जैती गांव निवासी त्रिलोक सिंह (40) पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना भेज दी है। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Adblock test (Why?)


देहरादून के हरिपुर-क्वानू-मीनास मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत… - जागो उत्तराखंड
Read More

Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम | Latest News, Hindi News, Breaking News In Hindi - Khabarwala24

Adblock test (Why?)


Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम | Latest News, Hindi News, Breaking News In Hindi - Khabarwala24
Read More

Wednesday, December 27, 2023

केरल में 32 फीसदी वाहनों का बीमा नहीं : परिवहन विभाग - बिज़नेस स्टैंडर्ड

केरल में वर्तमान में 32 प्रतिशत वाहनों का बीमा नहीं है जिससे कई लोगों की जान को खतरा है। राज्य परिवहन आयुक्त एस. श्रीजीत ने यह जानकारी दी। श्रीजीत ने कहा कि मोटर वाहन विभाग सभी वाहनों की पूर्ण बीमा कवरेज हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने यह बयान हाल में तिरुवनंतपुरम में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनिवार्य बीमा जागरूकता अभियान के तहत सामान्य बीमाकर्ता मैग्मा एचडीआई द्वारा आयोजित की गई महिला मोटरसाइकिल रैली के दौरान दिया।

इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में श्रीजीत के हवाले से कहा गया, ‘‘केरल की सड़कों पर 32 प्रतिशत वाहन वर्तमान में बिना बीमा के हैं जिससे कई जिंदगियां खतरे में हैं। इस खतरनाक आंकड़े को कम करने के लिए मोटर वाहन विभाग सभी वाहनों की पूर्ण बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।’’ बीमा का महत्व रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों के अलावा लोगों को अपनी जान और अपनी संपत्ति के लिए इसकी जरूरत के बारे में भी जागरूक होना चाहिए।

मैग्मा एचडीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि कम बीमा जागरूकता कम बीमा पहुंच के प्रमुख कारणों में से एक है। कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी अमित भंडारी ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल रैली सशक्तीकरण और शिक्षा का एक अनूठा मिश्रण है।

First Published - December 23, 2023 | 1:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


केरल में 32 फीसदी वाहनों का बीमा नहीं : परिवहन विभाग - बिज़नेस स्टैंडर्ड
Read More

Monday, December 25, 2023

चंडीगढ़ में साइकिल ट्रैक पर गाड़ियां चला रहे लोग: सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत, 2018 में हाईकोर्ट ने दिए ... - Dainik Bhaskar

चंडीगढ़10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
साइकिल ट्रैक पर इस तरह से वाहन चलाने के लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी में है। - Dainik Bhaskar

साइकिल ट्रैक पर इस तरह से वाहन चलाने के लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी में है।

चंडीगढ़ में बढ़ते यातायात और जाम के कारण साइकिल ट्रैक पर लोग गाड़ियां और मोटरसाइकिल चला रहे हैं। ट्रैक पर ज्यादातर शाम के समय बाइकें और गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं। यातायात नियमों के तहत साइकिल ट्रैक पर मोटर वाहन चलाना खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है।

लोग अब इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को सोशल मीडिया पर कर रहे

Adblock test (Why?)


चंडीगढ़ में साइकिल ट्रैक पर गाड़ियां चला रहे लोग: सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत, 2018 में हाईकोर्ट ने दिए ... - Dainik Bhaskar
Read More

Sunday, December 24, 2023

हरियाणा के 10 जिलों की हवा बिगड़ी: AQI 300 के पार पहुंचा; गुरुग्राम-फरीदाबाद में BS-III पेट्रोल, BS-IV हल्के... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Haryana BS III Petrol BS IV Diesel Light Motor Vehicle (LMV) Entry Ban Gurugram Faridabad AQI

चंडीगढ़14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों, पुलिस वाहनों और प्रवर्तन के लिए उपयोग किए जाने वाले सरकारी वाहनों को छूट दी गई है। - Dainik Bhaskar

आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों, पुलिस वाहनों और प्रवर्तन के लिए उपयोग किए जाने वाले सरकारी वाहनों को छूट दी गई है।

हरियाणा के 10 जिलों में हवा बिगड़ गई है। इन जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 को पार कर चुका है। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल हल्के मोटर वाहनों (LMV) की एंट्री पर रोक लगा दी है। यह रोक 7 जनवरी 2024 तक या वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) चरण- III को रद्द करने तक लागू रहेगी।

हालांकि, आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों, पुलिस वाहनों और

Adblock test (Why?)


हरियाणा के 10 जिलों की हवा बिगड़ी: AQI 300 के पार पहुंचा; गुरुग्राम-फरीदाबाद में BS-III पेट्रोल, BS-IV हल्के... - Dainik Bhaskar
Read More

Saturday, December 23, 2023

जिला पुलिस ने लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलाया अभियान - AIMA Media

● जिला पुलिस ने लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलाया अभियान

● जिला पुलिस ने लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलाया अभियान

■ पुलिस ने किए 176 वाहन चालको के चालान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माननीय गृह मंत्री, श्री अनिल विज हरियाणा सरकार तथा पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रु जीत कपूर के दिशानिर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसो से बचाने हेतु लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवम हाइवे हरियाणा श्री हरदीप सिंह दून व पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला रेंज श्री सिबास कविराज के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा शनिवार को लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ स्पैशल अभियान चलाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लेन चेंज ड्राईविंग (बॉई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश देते हुऐ कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 के तहत बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघना करने पर वीरवार को कुल 176 वाहन चालको के चालान किये गये।
वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है ।
जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मी आमजन के बीच रहकर यातायात नियमों की जानकारी दे रहें हैं। बस स्टैंड, आटो स्टैंड, ट्रक युनियन व शैक्षणिक सस्थानों में जाकर भी यातायात के नियमों के बारे में आमजन को जागरुक किया जा रहा है। फिर भी अगर कोई वाहन चालक यातायात के नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Adblock test (Why?)


जिला पुलिस ने लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलाया अभियान - AIMA Media
Read More

Thursday, December 21, 2023

तेज रफ्तारी वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ब्रेक, तेज गति से वाहन चलाया तो, कटेगा चालान - Hardum Haryana News


सिरसा........ पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल,हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशो की पालना करते हुए जिला की यातायात पुलिस  ने आज तेज गति से वाहन चलाने व अचानक लेन बदल कर वाहन चलाने वाले चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किए गए । यातायात थाना प्रभारी  उपनिरीक्षक धर्मचंद ने बताया कि इस अभियान के दौरान लेन चेंज कर वाहन चलाने वाले करीब 100 लोगों के खिलाफ  कार्रवाई कर उन के चालान काटे गए । उन्होंने बताया कि विभिन्न टीमों का गठन कर हाईवे तथा अन्य मार्गों पर अभियान चलाया गया ।

 यातायात थाना प्रभारी  ने बताया कि आज के अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा तेज गति मे वाहन चलाने वालों को हिदायत दी गई कि अगर आप तेज गति मे वाहन चलांएगे तो आपका ड्राईविंग लाईसैंस तीन माह के लिए निलंबित हेतू सम्बन्धित ऑथोरिटी के पास भेजा जायेगा । 

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक लेन चेंज करने पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बढ जाती है, इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें,ताकि सभी वाहन चालक सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे सके । उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को यह समझना चाहिए की तेज गति से वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं,इसलिए वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिए,ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए । उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं व हादसों को रोककर किसी की कीमती जान को बचाई जा सके । 

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएगें तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचेगा तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे तथा सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी  ।

Adblock test (Why?)


तेज रफ्तारी वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ब्रेक, तेज गति से वाहन चलाया तो, कटेगा चालान - Hardum Haryana News
Read More

New Fine Charges For Over Speed: नेशनल हाईवे पर पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर किस वाहन का कितना लगेगा जुर्माना, यहां ... - LatestLY हिन्दी

Please enable cookies and reload the page.

This may take up to 5 seconds

Event ID: 1728966100673524766218403089437968208453

Adblock test (Why?)


New Fine Charges For Over Speed: नेशनल हाईवे पर पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर किस वाहन का कितना लगेगा जुर्माना, यहां ... - LatestLY हिन्दी
Read More

Tuesday, December 19, 2023

Motor Vehicle Act : MP में लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले हो जाएं सावधान - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)

डॉ नाजपांडे के द्वारा याचिका दायर की गई थी। उन्होंने दलील दी थी कि मोटर व्हीकल एक्ट में जो अपराध होते थे उसकी फाइन राशि केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ा दी गई है। ताकि लोग डर कर नियमों का पालन कर सकें, लेकिन एमपी में नेताओं ने इस एक्ट को लागू नहीं होने दिया। नेताओं ने दलील दी थी कि जुर्माने की राशि काफी अधिक है जिससे गरीब नागरिक परेशान होंगे, लेकिन नाजपांडे के तरफ से दलील दी गई कि वर्तमान जुर्माने की राशि बेहद काम है जिसकी वजह से लोग फाइन दे कर भी नियमों का पालन नहीं करते और इससे सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

Adblock test (Why?)


Motor Vehicle Act : MP में लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले हो जाएं सावधान - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More

Panchkula News: बीमा कंपनियों को दिसंबर-2020 तक के लंबित वाहन हादसे के दावों की जानकारी सौंपने का आदेश - अमर उजाला

चंडीगढ़। वाहन हादसों के मुआवजे का भुगतान करने में देरी को लेकर लिए गए संज्ञान मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सभी बीमा कंपनियों को दिसंबर-2020 तक के लंबित मामलों का चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अगली सुनवाई से पहले पंजाब और हरियाणा सरकार को इस मामले में पक्ष रखने का आदेश दिया है।

चंडीगढ़ के निखिल बनाम शिव राज मामले में मोटर वाहन हादसे के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि बड़ी संख्या में इस प्रकार के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, जिनमें अनावश्यक देरी हो रही है। ऐसे में मुआवजा संबंधी याचिका लंबित रहते पीड़ित पक्ष को राहत मिले और बीमा कंपनियों की भी राह आसान हो इसका विकल्प निकालने के लिए हाईकोर्ट ने याचिका का दायरा बढ़ा दिया और सभी मोटर वाहन बीमा कंपनियों को याचिका में प्रतिवादी बना लिया। साथ ही हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ तीनों को भी याचिका में पक्ष बना लिया।


कुछ कंपनियों की ओर से याचिका पर जवाब दिया जा चुका है और बाकी को अगली सुनवाई पर पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। सभी का जवाब आने के बाद इस समस्या का हल निकालने के लिए हाईकोर्ट सुनवाई को आगे बढ़ाएगा।

Adblock test (Why?)


Panchkula News: बीमा कंपनियों को दिसंबर-2020 तक के लंबित वाहन हादसे के दावों की जानकारी सौंपने का आदेश - अमर उजाला
Read More

एएसआई और हैड कांस्टेबल निपटाएंगे चालान; परिवहन विभाग ने एमवी एक्ट में किया संशोधन, अधिसूचना जारी - Divya Himachal

स्टफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में अब एएसआई और हैड कांस्टेबल भी वाहनों के चालानों का निपटारा कर सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है, जिसमें परिवहन विभाग के एमवीआई, ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी चालानों का निपटारा कर सकेंगे। मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन से वाहन चालकों को भी चालान का भुगतान करने में आसानी होगी। वहीं, प्रदेश में पेंडिंग पड़े हजारों चालानों का भी जल्द निपटारा हो पाएगा। इससे पहले पुलिस विभाग में एसआई रैंक से उपर के अधिकारियों को चलाना निपटारा करने की पावर दी गई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के एएसआई और हैड कांस्टेबल को भी चालान का निपटारा करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा परिवहन विभाग में एमवीआई व ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी करेंगे चालानों का निपटारा कर सकेंगे। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के बाद पुलिस विभाग में एएसआई और हैड कांस्टेबल बिगडै़ल वाहन चालकों के चालानों का निपटारा कर सकेंगे।

सडक़ सुरक्षा नियमों को लागू करने में मिलेगी मदद

एएसपी टीटीआर नरवीर राठौर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं पुलिस सडक़ सुरक्षा नियमों को लागू करने के लिए संवेदनशील एवं कृत संकल्प है। पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी एवं सहायक उपनिरीक्षक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना वसूल करने के लिए शक्तियां हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई हैं। अब आमजन को अपने मोटर वाहन का चालान भुगतान में सुविधा प्राप्त होगी एवं इससे सडक़ सुरक्षा एवं नियमों को लागू करने में मदद मिलेगी।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App

Adblock test (Why?)


एएसआई और हैड कांस्टेबल निपटाएंगे चालान; परिवहन विभाग ने एमवी एक्ट में किया संशोधन, अधिसूचना जारी - Divya Himachal
Read More

Monday, December 18, 2023

सावधान-मध्यप्रदेश में अब नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू -क्या है नई जुर्माना राशि - scn news india

डॉ नाजपांडे के द्वारा याचिका दायर की गई थी। उन्होंने दलील दी थी कि मोटर व्हीकल एक्ट में जो अपराध होते थे उसकी फाइन राशि केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ा दी गई है। ताकि लोग डर कर नियमों का पालन कर सकें, लेकिन एमपी में नेताओं ने इस एक्ट को लागू नहीं होने दिया। नेताओं ने दलील दी थी कि जुर्माने की राशि काफी अधिक है जिससे गरीब नागरिक परेशान होंगे, लेकिन नाजपांडे के तरफ से दलील दी गई कि वर्तमान जुर्माने की राशि बेहद काम है जिसकी वजह से लोग फाइन दे कर भी नियमों का पालन नहीं करते और इससे सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

Adblock test (Why?)


सावधान-मध्यप्रदेश में अब नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू -क्या है नई जुर्माना राशि - scn news india
Read More

ठाणे में नशे में धुत कार चालक ने अन्य वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, तीन घायल - ThePrint Hindi

ठाणे, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में सोमवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे सेंट्रल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत कथित तौर पर नशे में धुत एक कार चालक ने ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग उन वाहनों में सवार थे, जिनसे कार टकराई थी। उनकी पहचान दंपति सुबुद्दीन जाना और अंजलि जाना तथा शंभुराज चव्हाण के रूप में की गई है। घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार का चालक नागेश रमानी घटनास्थल से भाग गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पकड़ लिया गया। उस पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Adblock test (Why?)


ठाणे में नशे में धुत कार चालक ने अन्य वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, तीन घायल - ThePrint Hindi
Read More

Sunday, December 17, 2023

ई-नीलामी के बाद पुराने वाहन होंगे स्क्रैप - Dainik Bhaskar

जहानाबाद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जहानाबाद। 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों की स्क्रैपिंग जल्द होगी। इसे लेकर परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने एसओपी जारी की है। साथ ही जिन पुरानी गाड़ियों का एमएसटीसी (मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा ई-नीलामी होगी, उनको स्क्रैप किया जाएगा। इसके बाद उनका पुनर्निबंधन नहीं किया जा सकेगा। इसके दायरे में सभी बोर्ड, निगम तथा राजकीय लोक उपक्रमों के वाहन भी आएंगे। पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) द्वारा निर्गत एवं जिला परिवहन पदाधिकारी या अपर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट के आधार पर परिवहन विभाग नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर के भुगतान में छूट देगा। साथ ही स्क्रैप किये जाने वाले वाहनों पर पूर्व से लंबित देनदारियों में भी छूट दी जाएगी।

Adblock test (Why?)


ई-नीलामी के बाद पुराने वाहन होंगे स्क्रैप - Dainik Bhaskar
Read More

ई-नीलामी के बाद पुराने वाहन होंगे स्क्रैप - Dainik Bhaskar

जहानाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जहानाबाद। 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों की स्क्रैपिंग जल्द होगी। इसे लेकर परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने एसओपी जारी की है। साथ ही जिन पुरानी गाड़ियों का एमएसटीसी (मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा ई-नीलामी होगी, उनको स्क्रैप किया जाएगा। इसके बाद उनका पुनर्निबंधन नहीं किया जा सकेगा। इसके दायरे में सभी बोर्ड, निगम तथा राजकीय लोक उपक्रमों के वाहन भी आएंगे। पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) द्वारा निर्गत एवं जिला परिवहन पदाधिकारी या अपर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट के आधार पर परिवहन विभाग नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर के भुगतान में छूट देगा। साथ ही स्क्रैप किये जाने वाले वाहनों पर पूर्व से लंबित देनदारियों में भी छूट दी जाएगी।

Adblock test (Why?)


ई-नीलामी के बाद पुराने वाहन होंगे स्क्रैप - Dainik Bhaskar
Read More

Saturday, December 16, 2023

सावधान-मध्यप्रदेश में अब नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू -क्या है नई जुर्माना राशि - scn news india

डॉ नाजपांडे के द्वारा याचिका दायर की गई थी। उन्होंने दलील दी थी कि मोटर व्हीकल एक्ट में जो अपराध होते थे उसकी फाइन राशि केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ा दी गई है। ताकि लोग डर कर नियमों का पालन कर सकें, लेकिन एमपी में नेताओं ने इस एक्ट को लागू नहीं होने दिया। नेताओं ने दलील दी थी कि जुर्माने की राशि काफी अधिक है जिससे गरीब नागरिक परेशान होंगे, लेकिन नाजपांडे के तरफ से दलील दी गई कि वर्तमान जुर्माने की राशि बेहद काम है जिसकी वजह से लोग फाइन दे कर भी नियमों का पालन नहीं करते और इससे सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

Adblock test (Why?)


सावधान-मध्यप्रदेश में अब नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू -क्या है नई जुर्माना राशि - scn news india
Read More

सावधान : मोटर व्हीकल एक्ट की केंद्र समान दरें एमपी में लागू, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड का रास्ता रोकने पर होगा 10000 रुपये का जुर्माना - MP Breaking News

Adblock test (Why?)


सावधान : मोटर व्हीकल एक्ट की केंद्र समान दरें एमपी में लागू, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड का रास्ता रोकने पर होगा 10000 रुपये का जुर्माना - MP Breaking News
Read More

Thursday, December 14, 2023

मारुति 800 के 40 साल : आम लोगों की कार जिसने बदल दी देश के वाहन क्षेत्र की तस्वीर - ThePrint Hindi

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मुख्यालय के ब्रांड सेंटर में खड़े कई आधुनिक वाहनों के बीच 40 साल पुरानी एक छोटी सफेद कार की मोटर वाहन जगत में अपनी ही चमक है।

यह कोई साधारण कार नहीं बल्कि लोकप्रिय ‘मारुति 800’ या एम800 मॉडल की पहली इकाई है। इसके बाजार में आने के बाद भारत में वाहन उद्योग में क्रांति आ गई।

‘मारुति 800’ को 14 दिसंबर, 1983 को जब पेश किया गया भारत तब भी लाइसेंस राज के अधीन था। एम800, 1991 में आर्थिक उदारीकरण का गवाह भी बनी। यह भारत के पुराने से नए दौर में प्रवेश तक के सफर की साक्षी रही।

मारुति 800 को ‘‘आम जन की कार’’ कहा जाता है। इसने हिंदुस्तान मोटर की एंबैस्डर कार और प्रीमियर पद्मिनी के एकाधिकार को चुनौती देते हुए उस समय भारत के सुस्त पड़े यात्री वाहन बाजार में हलचल मचा दी थी।

पेश किए जाने के कुछ ही समय में यह लाखों मध्यमवर्गीय भारतीय परिवारों की पहली पसंद बन गई।

हरपाल सिंह को 1983 इसकी पहली इकाई की चाबियां सौंपे जाने के बाद से एम800 के 1986-87 में संचयी रूप से एक लाख इकाइयों का उत्पादन किया।

हरपाल सिंह ने 1983 में एक लकी ड्रॉ में इसे जीता था।

उस समय बाज़ार में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तुलना में सुजुकी कहीं बेहतर प्रौद्योगिकियों से लैस थी। 1992-93 में इसका संचयी उत्पादन रिकॉर्ड पांच लाख इकाई रहा। इसके बाद 1996-97 तक यह दोगुना होकर 10 लाख इकाई हो गया और 1999-2000 में 15 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर गया।

यह छोटी कार लगातार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती गई और एम800 का उत्पादन 2002-03 में 20 लाख इकाई और 2005-06 में 25 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गया।

कंपनी ने 18 जनवरी, 2014 से एम800 का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया। तब एम800 का संचयी उत्पादन 29.2 लाख इकाई था।

इससे पहले एमएसआई ने अप्रैल, 2010 से हैदराबाद, बेंगलुरु, कानपुर और पुणे सहित 13 शहरों में मारुति 800 की बिक्री बंद कर दी थी।

घरेलू बाजार में इस मॉडल की कुल 26.8 लाख इकाइयां बिकीं और 2.4 लाख इकाइयों का निर्यात हुआ।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने एक बार कहा था कि जब मौजूदा कार निर्माताओं हिंदुस्तान मोटर्स और प्रीमियर को प्रौद्योगिकी आयात करने की भी अनुमति नहीं थी, एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की स्थापना इतने कम प्राथमिकता वाले क्षेत्र में की गई और उसे विदेशी हिस्सेदारी लाने को भी कहा गया।

उन्होंने पिछले साल ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा था, ‘‘ सभी को लगता था कि यह एक राजनीतिक परियोजना थी जो एक तरह से थी भी। दुनियाभर के सभी कार निर्माताओं को भी यही लगता था। जब शुरुआत में सरकार और फिर बाद में मारुति ने सहयोगी व संयुक्त उद्यम भागीदार बनने के लिए कार निर्माताओं से संपर्क किया तो कोई भी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए नकद देने को तैयार नहीं था। ’’

भार्गव ने कहा कि वैश्विक निर्माता केवल इस्तेमाल किए गए उपकरण, डाई और फिक्स्चर की पेशकश कर रहे थे, लेकिन सुजुकी एकमात्र कंपनी थी जो निवेश करने को तैयार हुई। इसके लिए जापान में ओसामु सुजुकी की भी कड़ी आलोचना की गई थी।

भले ही अब मारुति 800 उत्पादन अब बंद हो गया है, लेकिन अब भी इसका जिक्र कई लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर देता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Adblock test (Why?)


मारुति 800 के 40 साल : आम लोगों की कार जिसने बदल दी देश के वाहन क्षेत्र की तस्वीर - ThePrint Hindi
Read More

Maruti 800: 40 साल पहले इस कार ने बदल दी थी आम आदमी की जिंदगी, मिडिल क्लास घरों की थी शान - Zee Business हिंदी

40 Years of Maruti 800: साउथ दिल्ली में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के मुख्यालय के ब्रांड सेंटर में खड़े कई आधुनिक वाहनों के बीच 40 साल पुरानी एक छोटी सफेद कार की मोटर वाहन जगत में अपनी ही चमक है. यह कोई साधारण कार नहीं बल्कि लोकप्रिय 'मारुति 800' या एम800 मॉडल की पहली इकाई है. इसके बाजार में आने के बाद भारत में वाहन उद्योग में क्रांति आ गई. Maruti 800 को 14 दिसंबर, 1983 को जब पेश किया गया भारत तब भी लाइसेंस राज के अधीन था. एम800, 1991 में आर्थिक उदारीकरण का गवाह भी बनी. यह भारत के पुराने से नए दौर में प्रवेश तक के सफर की साक्षी रही. मारुति 800 को 'आम जन की कार' कहा जाता है. इसने हिंदुस्तान मोटर की एंबैस्डर कार और प्रीमियर पद्मिनी के एकाधिकार को चुनौती देते हुए उस समय भारत के सुस्त पड़े यात्री वाहन बाजार में हलचल मचा दी थी. 

हरपाल सिंह को लकी ड्रा में मिली थी पहली मारुति 800

पेश किए जाने के कुछ ही समय में यह लाखों मध्यमवर्गीय भारतीय परिवारों की पहली पसंद बन गई. हरपाल सिंह को 1983 इसकी पहली इकाई की चाबियां सौंपे जाने के बाद से एम800 के 1986-87 में संचयी रूप से एक लाख इकाइयों का उत्पादन किया. हरपाल सिंह ने 1983 में एक लकी ड्रॉ में इसे जीता था. उस समय बाज़ार में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तुलना में सुजुकी कहीं बेहतर प्रौद्योगिकियों से लैस थी. 

1992-93 में इसका संचयी उत्पादन रिकॉर्ड पांच लाख इकाई रहा. इसके बाद 1996-97 तक यह दोगुना होकर 10 लाख इकाई हो गया और 1999-2000 में 15 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर गया. यह छोटी कार लगातार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती गई और एम800 का उत्पादन 2002-03 में 20 लाख इकाई और 2005-06 में 25 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गया. 

2014 में बंद हुआ प्रोडक्शन

TRENDING NOW

कंपनी ने 18 जनवरी, 2014 से एम800 का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया. तब एम800 का संचयी उत्पादन 29.2 लाख इकाई था. इससे पहले एमएसआई ने अप्रैल, 2010 से हैदराबाद, बेंगलुरु, कानपुर और पुणे सहित 13 शहरों में मारुति 800 की बिक्री बंद कर दी थी. घरेलू बाजार में इस मॉडल की कुल 26.8 लाख इकाइयां बिकीं और 2.4 लाख इकाइयों का निर्यात हुआ. 

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने एक बार कहा था कि जब मौजूदा कार निर्माताओं हिंदुस्तान मोटर्स और प्रीमियर को प्रौद्योगिकी आयात करने की भी अनुमति नहीं थी, एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की स्थापना इतने कम प्राथमिकता वाले क्षेत्र में की गई और उसे विदेशी हिस्सेदारी लाने को भी कहा गया. 

उन्होंने पिछले साल कहा था, "सभी को लगता था कि यह एक राजनीतिक परियोजना थी जो एक तरह से थी भी. दुनियाभर के सभी कार निर्माताओं को भी यही लगता था. जब शुरुआत में सरकार और फिर बाद में मारुति ने सहयोगी व संयुक्त उद्यम भागीदार बनने के लिए कार निर्माताओं से संपर्क किया तो कोई भी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए नकद देने को तैयार नहीं था."

आज भी लोगों को याद है ये गाड़ी

भार्गव ने कहा कि वैश्विक निर्माता केवल इस्तेमाल किए गए उपकरण, डाई और फिक्स्चर की पेशकश कर रहे थे, लेकिन सुजुकी एकमात्र कंपनी थी जो निवेश करने को तैयार हुई. इसके लिए जापान में ओसामु सुजुकी की भी कड़ी आलोचना की गई थी. भले ही अब मारुति 800 उत्पादन अब बंद हो गया है, लेकिन अब भी इसका जिक्र कई लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर देता है.

Adblock test (Why?)


Maruti 800: 40 साल पहले इस कार ने बदल दी थी आम आदमी की जिंदगी, मिडिल क्लास घरों की थी शान - Zee Business हिंदी
Read More

Wednesday, December 13, 2023

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया वाहन बिक्री नया रिकार्ड, खबर से स्टॉक में दिखा एक्शन, इस साल मिला 72 रिटर्न - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

कंपनी से एचडीएफसी से किया टाई-अप

टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरूआत में अपने वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों को डिजिटल फाइनेंस समाधान मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत, एचडीएफसी बैंक टाटा मोटर्स के सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों के लिए फाइनेंस समाधान प्रदान करेगा. यह समाधान डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहकों को आसानी से और जल्दी से लोन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. साझेदारी के तहत, एचडीएफसी बैंक टाटा मोटर्स के डीलरों को भी समर्थन प्रदान करेगा. डीलर्स एचडीएफसी बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रसंस्करण प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया वाहन बिक्री नया रिकार्ड, खबर से स्टॉक में दिखा एक्शन, इस साल मिला 72 रिटर्न - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Tuesday, December 12, 2023

इलेक्ट्रिक वाहनों की चार श्रेणियों पर टैक्स बढ़ा रही सरकार - Patrika News

locationबैंगलोरPublished: Dec 13, 2023 12:07:42 am

कर्नाटक मोटर वाहन कराधान (दूसरा संशोधन) विधेयक सहित तीन विधेयक विधानसभा में पेश

assembly-session

बेंगलूरु. एक ओर केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ाने के लिए कई तरह की छूट दे रही है, दूसरी ओर कर्नाटक सरकार ने इन पर कराधान बढ़ाने का फैसला किया है। कर्नाटक मोटर वाहन कराधान (दूसरा संशोधन) विधेयक और कर्नाटक उच्च न्यायालय (संशोधन) विधेयक - 2023 सहित तीन विधेयक मंगलवार को विधानसभा में पेश किए गए।
यह विधेयक केंद्र सरकार द्वारा मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 में संशोधनों को प्रभावी बनाने का प्रयास करता है।

Adblock test (Why?)


इलेक्ट्रिक वाहनों की चार श्रेणियों पर टैक्स बढ़ा रही सरकार - Patrika News
Read More

सड़क हादसे रोकने को अब एआरटीओ रोड सेफ्टी व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की होगी तैनाती, शासन को भेजा गया प्रस्ताव - ETV Bharat Uttar Pradesh

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार ने नए फार्मूले (ARTO road safety and motor vehicle inspectors) को रही झंडी दे दी है. इसके तहत अब आने वाले दिनों में परिवहन विभाग नए सिरे से सभी 75 जिलों में 75 एआरटीओ रोड सेफ्टी उत्तर प्रदेश में तैनात होंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फुटेज)

लखनऊ : सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रयास तो बहुत किए जा रहे हैं, लेकिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर मंच से परिवहन अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के लिए उपाय करने को कहते हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं होता. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग को हर जिले में एक एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनात करने का आदेश किया है, जिसके बाद परिवहन विभाग की तरफ से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. अब जिले के हर आरटीओ कार्यालय में एक एआरटीओ प्रशासन और एआरटीओ प्रवर्तन के अलावा एक एआरटीओ रोड सेफ्टी भी तैनात रहेगा. इसका काम सड़क हादसों को रोकने के लिए प्लान बनाना, उनकी मॉनिटरिंग करना और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करना होगा. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्रभूषण सिंह बताते हैं कि 'बहुत जल्द इस पर शासन की मुहर लग जाएगी और हर जिले में एक एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनात किया जाएगा. कुल 75 एआरटीओ रोड सेफ्टी उत्तर प्रदेश में तैनात होंगे.'

सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष 20 से 22 हजार लोगों की मौत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में परिवहन विभाग के कार्यक्रम में कहा था कि 'दुखद है कि सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष 20 से 22 हजार लोगों की मौत होती है. सड़क दुर्घटना हमारे लिए चिंता का विषय है. हमें अमूल्य जानों को बचाना होगा. हमें प्रयास करना होगा. सरकार भी चले, आप भी चलें, समाज का हर व्यक्ति जागरूक हो. वाहन ओवर स्पीड न चलाएं. नशे का प्रयोग कर वाहन न चलाएं. सड़क नियमों का पालन करें. रोड सेफ्टी पर विशेष तौर पर हमें ध्यान देना होगा. परिवहन विभाग को चाहिए कि हर जिले में एक एआरटीओ रोड सेफ्टी की तैनाती हो, जिससे रोड सेफ्टी पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा सके. मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद अब परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन विभाग की तरफ से एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. अब इसके बाद शासन बहुत जल्द इन पदों के सृजन का निर्णय लेगा और प्रदेश को 75 नए एआरटीओ रोड सेफ्टी मिल जाएंगे, जिससे परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा का काम और भी बेहतर तरीके से हो सकेगा.

एआरटीओ (रोड सेफ्टी) की होगी तैनाती : हाल ही में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेश्वर लू से सड़क सुरक्षा में पदों को लेकर जानकारी हासिल की थी. उनकी जानकारी के बाद ही मुख्यमंत्री ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की तरह ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (रोड सेफ्टी) भी तैनात करने के लिए पद का सृजन करने को कहा. इसके बाद अब प्रदेश के 75 जिलों में जो एआरटीओ कार्यालय हैं उनमें एक एक एआरटीओ (रोड सेफ्टी) की तैनाती किए जाने का फैसला लिया गया.

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भी होगी तैनाती : परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 'वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग में कार्यरत आरआई हैं, उन्हें मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद दिया जाएगा. प्रदेश की 351 तहसीलों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तैनात किए जाएंगे. इन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की रैंकिंग टू स्टार दारोगा की होगी.'

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह बताते हैं कि 'मुख्यालय की तरफ से एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. नए पद के सृजन में थोड़ा सा वक्त लगता है, लेकिन आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर एआरटीओ रोड सेफ्टी और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के साथ ही निरीक्षकों की टीमें काम करते नजर आएंगी. एआरटीओ सड़क सुरक्षा और एमवीआई की तैनाती से निश्चित तौर पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराया जा सकेगा. सड़क दुर्घटनाओं में कमी जरूर आएगी.'

Adblock test (Why?)


सड़क हादसे रोकने को अब एआरटीओ रोड सेफ्टी व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की होगी तैनाती, शासन को भेजा गया प्रस्ताव - ETV Bharat Uttar Pradesh
Read More

Sunday, December 10, 2023

November Auto Sales : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े - बिज़नेस स्टैंडर्ड

भारत में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री नवंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया खंडों की बिक्री सबसे अधिक रही। वाहन डीलर के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह बात कही।

कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी। यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी।

इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है। इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए। इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे।’’

यह भी पढ़ें : FAME-II: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने वाले फेम 2 के लिए किया 1,500 करोड़ रुपये का इजाफा

उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन खंड ने पिछले महीने नए रिकॉर्ड बनाए। सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई। यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है। यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक मॉडल जारी होने से बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी।

First Published - December 6, 2023 | 1:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


November Auto Sales : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े - बिज़नेस स्टैंडर्ड
Read More

बाढ़ या तूफान में डूब गई गाड़ी, तो क्या पानी में चला जाएगा पैसा या क्लेम कर सकते हैं इंश्योरेंस? जान लें क्या है नियम - Zee Business हिंदी

इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) ने चेन्नई शहर को तूफान से तबाह कर दिया है और गंभीर रूप से लोगों और लोगों की संपत्तियों को भी भारी नकसान झेलना पड़ा है. प्रभावित संपत्तियों के बीच, मोटर वाहन या तो तूफान में बह गए हैं या डैमेज हो गए हैं. इससे न केवल लोगों में निराशा बढ़ी है, बल्कि उनकी मरम्मत पर आने वाले वित्तीय बोझ को लेकर भी आशंकाएं पैदा हो गई हैं. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसी परिस्थिति में गाड़ियों के लिए इश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं या नहीं. किसी तरह की प्राकृतिक आपदा में आप अपने मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) लेते समय जरूरी बातों को ध्यान में रख सकते हैं. 
    
नजरअंदाज न करें ये चीजें

मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) लेते समय सिर्फ उसके चोरी हो जाने या किसी कलपुर्जे में खराबी और टूट-फूट के बारे में ही ना सोचें. बल्कि इस बात का भी ध्यान रखें कि जो बीमा आप ले रहे हैं, वो बारिश या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भी उसे सुरक्षा प्रदान कर सके. क्योंकि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी कहीं भी हो सकती हैं, इन आपदाओं से होने वाले भारी नुकसान आपकी जेब पर बोझ बन सकता है.   

Comprehensive Car Insurance Policy

जब प्राकृतिक आपदाओं की बात आती है तो एक व्यापक बीमा पॉलिसी यानी Comprehensive Car Insurance Policy काम आती है. एक मोटर कंपनी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को तभी कवर करेगी जब आपकी कार कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस के अंतर्गत कवर हो. हालांकि, अगर वाहन बाढ़ में बह गया और इस दौरान उसका इंजन या गियरबॉक्स खराब हो जाए, तो इंश्योरेंस पॉलिसी इस नुकसान का कवरेज नहीं देती. 

कुछ अन्य एड-ऑन:

TRENDING NOW

1. इंजन सुरक्षा कवर: यह ऐड-ऑन पानी घुसने से क्षतिग्रस्त इंजन भागों की मरम्मत या रिप्लेसमेंट के लिए वित्तीय कवरेज प्रदान करता है - बाढ़ के दौरान यह एक आम चिंता है. 

2. रिटर्न टू इनवॉयस कवर: अगर आपके पास ये कवर है, तो आपने जितने में कार खरीदी थी उसकी कीमत या कार के चालान की कीमत क्लेम कर सकते हैं. इसमें आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स भी शामिल होता है. दावा तब लागू होता है जब कोई कार चोरी हो जाती है या जब उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती.

प्राकृतिक आपदा के कारण गाड़ी के नुकसान का इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें ?

- दावा प्रक्रिया शुरू करने के लिए, अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करें

- फ़ोटो और/या एक वीडियो लें जिसमें कार की क्षति का पता चले. 

- आपकी बीमा कंपनी आपको बताएगी कि आपको कौन से दस्तावेज़, रिकॉर्ड और/या फॉर्म भरने या आवेदन करने की आवश्यकता है.

- बीमा कंपनी गाड़ी को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए एक निरीक्षक को नियुक्त कर सकती है. निरीक्षक आपसे प्रश्न पूछेगा या प्रासंगिक जानकारी का अनुरोध करेगा, जिसका आपको सच्चाई से उत्तर देना होगा.

- अगर आपका क्लेम स्वीकृत हो जाता है तो आपकी कार को मरम्मत के लिए गैरेज में भेज दिया जाएगा. आप जो गैराज चाहते हैं उसके आधार पर, दावे का निपटान कैशलेस या रिफंड के रूप में किया जा सकता है.

Adblock test (Why?)


बाढ़ या तूफान में डूब गई गाड़ी, तो क्या पानी में चला जाएगा पैसा या क्लेम कर सकते हैं इंश्योरेंस? जान लें क्या है नियम - Zee Business हिंदी
Read More

लोक अदालत में 36583 मामले निपटे, मोटर वाहन चालान के मामलों में ई-पे से भुगतान - Divya Himachal

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 36583 मामलों का निपटारा किया गया। प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी न्यायालयों में शनिवार को न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और मुख्य संरक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य सचिव विरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में मोटर वाहन चालान के मामले में ई-पे (ई-कोर्ट डिजिटल भुगतान) के माध्यम से कंपाउंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में संदेश, जिंगल और आईईसी सामग्री के वितरण और स्थानीय निकायों के हितधारकों, गैर सरकारी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पैरा लीगल वालंटियर्स, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं आदि के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य सचिव विरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के लिए विभिन्न पीठों के समक्ष 95355 मामले उठाए गए, जिनमें 36583 मामलों का निपटान किया गया और लगभग 1066063958 की राशि राष्ट्रीय लोक अदालत में दावेदारों को वसूल की गई।

Adblock test (Why?)


लोक अदालत में 36583 मामले निपटे, मोटर वाहन चालान के मामलों में ई-पे से भुगतान - Divya Himachal
Read More

Saturday, December 9, 2023

पौने 5 करोड़ रुपए के राजीनामे मोटर वाहनों के 25 केस निपटाए - Dainik Bhaskar

App Install Banner
  • Hindi News
  • National
  • पौने 5 करोड़ रुपए के राजीनामे मोटर वाहनों के 25 केस निपटाए

6 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक
जिलाएवं सत्र न्यायधीश ललित बतरा के मार्गदर्शन में शनिवार को स्थानीय न्यायिक परिसर में पांचवीं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में सभी तरह के मामले रखे गए, जिनमें वाहन दुर्घटना, बैंक संबंधी, आपराधिक तथा बीमा कंपनी संबंधी, वैवाहिक एवं पारिवारिक मामले शामिल थे। इस दौरान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव सूर्य चंद्रकांत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11 बैंच बनाए गए थे, जिनमें मोटर वाहन दुर्घटना के लिए इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित 3 बैंच शामिल थे।

करनाल. राष्ट्रीयलोक अदालत मेें समस्या सुनते जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित बत्तरा।

लोक अदालत में आए 3909 मामले

लोकअदालत के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित बतरा ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 3909 मामले रखे गए, जिनमें से 1026 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस लोक अदालत में रखे गए मामलों से कुल 4 करोड़ 81 लाख 70 हजार 246 के राजीनामे हुए। इस दौरान मोटर वाहनों के 25 केसों का निपटारा किया गया तथा चेक बाउंस के 179 केस निपटाए गए। लोक अदालत में वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों में 92 लाख 91 हजार रुपए की राशि कंपनसेशन के रूप में अवार्ड की गई। चेक बाउंस के मामले में 3 करोड़ 66 लाख 44 हजार 299 रुपए की राशि के केसों को आपसी सहमति से निपटाया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का मकसद न्याय प्रक्रिया में तेजी लाना है जिससे लोगों को सुलभ और सरल तरीके से न्याय मिल सके।

Our Divisions

Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.

Top Cities

Trending Topics

Our Group Site Links

Adblock test (Why?)


पौने 5 करोड़ रुपए के राजीनामे मोटर वाहनों के 25 केस निपटाए - Dainik Bhaskar
Read More

हाईकोर्ट ने वाहन हादसों की स्थिति पर मुआवजे को लेकर मांगा जवाब, दिए ये आदेश - पंजाब केसरी

Edited By Isha, Updated: 09 Dec, 2023 04:52 PM

high court sought answers regarding compensation

वाहन हादसों की स्थिति में मुआवजे के भुगतान में देरी न हो और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने याचिका का दायरा बढ़ाते हुए

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): वाहन हादसों की स्थिति में मुआवजे के भुगतान में देरी न हो और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने याचिका का दायरा बढ़ाते हुए सभी बीमा कंपनियों, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।हाई कोर्ट के आदेश पर सभी पक्षों ने जवाब दायर करने के लिए कुछ समय देने की मांग की। हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को 14 दिसम्बर तक जवाब देने का समय देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

निखिल बनाम शिव राज नामक एक मामले में मोटर वाहन हादसे दे के मुआवजे को लेकर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पाया कि बड़ी संख्या में इस प्रकार के मामले हाई कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में याचिका लंबित रहते पीड़ित पक्ष को राहत मिले और बीमा कंपनियों की भी राह आसान हो इसका विकल्प निकालना जरूरी है। हाई कोर्ट ने इस याचिका का दायरा बढ़ाते हुए सभी मोटर वाहन बीमा कंपनियों को याचिका में प्रतिवादी बना लिया। साथ ही हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ तीनों को याचिका में शामिल कर लिया।

बीमा कंपनियों की ओर से कुछ कंपनियों की ओर से याचिका पर जवाब दिया जा चुका है और बाकी कंपनियां अगली सुनवाई तक जवाब दे देंगी। सभी का जवाब आने के बाद इस समस्या का हल निकालने के लिए हाई कोर्ट सुनवाई को आगे बढ़ाएगा।

Adblock test (Why?)


हाईकोर्ट ने वाहन हादसों की स्थिति पर मुआवजे को लेकर मांगा जवाब, दिए ये आदेश - पंजाब केसरी
Read More

सुप्रीम कोर्ट ने मृतक के बड़े भाइयों को दिया गया मोटर दुर्घटना मुआवजा रद्द किया; कहा- वे आश्रित नहीं - Live Law Hindi

सुप्रीम कोर्ट ने 04 दिसंबर के अपने आदेश में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत मृतक पीड़ित के भाइयों (प्रतिवादियों) को दिया गया मुआवजा खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह स्वीकार नहीं किया कि तीन बड़े विवाहित भाई-बहन पीड़ित की कमाई पर निर्भर होंगे। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ित अपने भाइयों के साथ नहीं बल्कि अलग रह रहा था।

जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस संजय करोल,

“पीड़िता के भाई-बहन बड़े है और उनकी शादी अपने-अपने परिवार में हुई थी। इन परिस्थितियों में उनका पीड़ित की कमाई पर निर्भर होना संभव नहीं है, खासकर जब पीड़ित अलग रहता हो।''

इसके अतिरिक्त, न्यायालय ने यह भी कहा कि इसके विपरीत साक्ष्य के अभाव में भाइयों और बहनों को आश्रित नहीं माना जाएगा, क्योंकि वे या तो स्वतंत्र होंगे और कमाएंगे या विवाहित होंगे या पिता पर निर्भर होंगे।

वर्तमान मामले में मृतक की दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इसके बाद उत्तरदाताओं ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, मुजफ्फरनगर के समक्ष मुआवजे के लिए आवेदन दायर किया।

ट्रिब्यूनल ने उन्हें 7% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज के साथ 30,15,540/- रुपये का मुआवजा दिया। बीमा कंपनी (अपीलकर्ता) ने इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी। हाईकोर्ट के समक्ष अपीलकर्ता ने मुख्य रूप से यह तर्क दिया कि उत्तरदाता मृतक के बड़े भाई हैं। इसलिए वे मृतक पर निर्भर नहीं थे।

हालांकि, हाईकोर्ट ट्रिब्यूनल द्वारा उद्धृत निष्कर्षों और सहायक उदाहरणों से सहमत था। इसे देखते हुए कोर्ट ने बीमा कंपनी की याचिका खारिज कर दी। इस प्रकार, वर्तमान अपील दायर की गई।

सुप्रीम कोर्ट ने उपरोक्त टिप्पणियाँ करने के अलावा, ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश पर भी आपत्ति व्यक्त की।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,

"...ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट को तीन बड़े विवाहित भाई-बहनों को मृतक पीड़िता पर निर्भर नहीं मानना चाहिए था।"

इस पृष्ठभूमि में न्यायालय ने विवाहित भाई-बहनों को दिया गया मुआवजा अनुचित पाया।

केस टाइटल: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बनाम आनंद पाल एवं अन्य, डायरी नंबर- 10672 - 2022

निर्णय पढ़ने/डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Adblock test (Why?)


सुप्रीम कोर्ट ने मृतक के बड़े भाइयों को दिया गया मोटर दुर्घटना मुआवजा रद्द किया; कहा- वे आश्रित नहीं - Live Law Hindi
Read More

Friday, December 8, 2023

November Auto Sales : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े - बिज़नेस स्टैंडर्ड

भारत में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री नवंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया खंडों की बिक्री सबसे अधिक रही। वाहन डीलर के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह बात कही।

कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी। यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी।

इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है। इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए। इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे।’’

यह भी पढ़ें : FAME-II: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने वाले फेम 2 के लिए किया 1,500 करोड़ रुपये का इजाफा

उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन खंड ने पिछले महीने नए रिकॉर्ड बनाए। सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई। यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है। यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक मॉडल जारी होने से बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी।

First Published - December 6, 2023 | 1:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


November Auto Sales : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े - बिज़नेस स्टैंडर्ड
Read More

Wednesday, December 6, 2023

नवंबर में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर, दोपहिया की बिक्री रही सबसे अधिक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

एजेंसी, नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के मुताबिक नवंबर में देश में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान वाहन और दोपहिया खंडों की बिक्री सबसे अधिक रही। सभी श्रेणियों की कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी।

यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी। इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था।

नवंबर 2023 में बेचे गए 28.54 लाख वाहन

फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज ¨सघानिया ने कहा, 'नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है। इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए। इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे।

ये भी पढ़ें: ADAS फीचर के साथ आएगी 2024 Kia ​​Sonet, 14 दिसंबर को होगी लॉन्च; कंपनी ने जारी किया टीजर

उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन खंड ने पिछले महीने नए रिकार्ड बनाए। सघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई। यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है।

तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी बढ़ी

यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक माडल जारी होने से बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में कर रहे हैं कार का इस्तेमाल तो बरतें ये 5 सावधानियां, बस इन छोटी बातों का रखें ध्यान

Adblock test (Why?)


नवंबर में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर, दोपहिया की बिक्री रही सबसे अधिक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

नवंबर में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर, दोपहिया की बिक्री रही सबसे अधिक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

एजेंसी, नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के मुताबिक नवंबर में देश में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान वाहन और दोपहिया खंडों की बिक्री सबसे अधिक रही। सभी श्रेणियों की कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी।

यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी। इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था।

नवंबर 2023 में बेचे गए 28.54 लाख वाहन

फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज ¨सघानिया ने कहा, 'नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है। इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए। इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे।

ये भी पढ़ें: ADAS फीचर के साथ आएगी 2024 Kia ​​Sonet, 14 दिसंबर को होगी लॉन्च; कंपनी ने जारी किया टीजर

उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन खंड ने पिछले महीने नए रिकार्ड बनाए। सघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई। यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है।

तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी बढ़ी

यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक माडल जारी होने से बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में कर रहे हैं कार का इस्तेमाल तो बरतें ये 5 सावधानियां, बस इन छोटी बातों का रखें ध्यान

Adblock test (Why?)


नवंबर में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री रिकार्ड स्तर पर, दोपहिया की बिक्री रही सबसे अधिक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Tuesday, December 5, 2023

त्योहारी सीजन में इस साल वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर: FADA - बिज़नेस स्टैंडर्ड

भारत में मजबूत मांग के दम पर इस साल त्योहारी सीजन में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। ट्रैक्टर के अलावा सभी खंडों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।

वाहन डीलर के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह बात कही। इस साल 42 दिन के त्योहारी सीजन में मोटर वाहन की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 37,93,584 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल यह 31,95,213 इकाई थी। नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त हुए त्योहारी सीजन में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,47,246 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 इकाई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ नवरात्रि के दौरान खराब प्रदर्शन के बावजूद दिवाली तक स्थिति में सुधार हुआ और 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।’’

उन्होंने कहा कि त्योहारी में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मांग सबसे अधिक रही। इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर इस साल 28,93,107 इकाई हो गया, जो 2022 में 23,96,665 इकाई था। उन्होंने कहा, ‘‘ कई श्रेणियों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों ने खासकर दोपहिया वाहनों की खरीद में वृद्धि में योगदान दिया।’’

यह भी पढ़ें : अगले साल से कार खरीदना हो जायेगा महंगा! कार कंपनियों की दाम बढ़ाने की तैयारी

इस दौरान वाणिज्यिक वाहन की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 1,23,784 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 41 प्रतिशत बढ़कर 1,42,875 इकाई हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,01,052 इकाई था। हालांकि, ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल की त्योहारी अवधि में 86,951 इकाइयों से मामूली गिरावट के साथ 86,572 इकाई हो गई।

सिंघानिया ने कहा, ‘‘ नवरात्रि में ट्रैक्टर की बिक्री में 8.3 प्रतिशत की कमी देखी गई, लेकिन इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ तथा बाद में वह 0.5 प्रतिशत की गिरावट तक सीमित रही।’’ इस वर्ष त्योाहरी सीजन 15 अक्टूबर को शुरू और 25 नवंबर को समाप्त हुआ।

First Published - November 28, 2023 | 11:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


त्योहारी सीजन में इस साल वाहनों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर: FADA - बिज़नेस स्टैंडर्ड
Read More

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...