Rechercher dans ce blog

Sunday, December 31, 2023

Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम - अमर उजाला

Truck drivers strike over new Motor Vehicle Act and created traffic jam on Varanasi Prayagraj highway

Bhadohi traffic - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर सोमवार को ट्रक चालकों का गुस्सा भड़क गया। ट्रक चालकों ने सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन को जाम कर दिया। वाराणसी-भदोही सीमा कटका स्टेशन के पास शुरू हुआ चक्काजाम महराजगंज के आगे तक पहुंच गया। जिससे हाईवे के उत्तरी लेन 12 किमी से भी लंबा जाम लग गया है। ट्रक चालकों ने नारेबाजी करते हुए एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की। 

ट्रक चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया। कहा कि स एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। चालकों ने कहा कि ट्रक चालक दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है। 

चालकों के प्रदर्शन के कारण कारण हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम लग गया है। वाराणसी जाने वाले उत्तरी लेन पर छोटे-बड़े सभी वाहन फंसे हुए हैं। नए साल का पहला दिन होने के कारण तमाम लोग वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। वे जाम में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही औराई सीओ उमेश्वर प्रभात सहित कोतवाल मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझाने में जुटे हुए हैं।

Adblock test (Why?)


Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...