Rechercher dans ce blog

Friday, December 29, 2023

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा - Patrika News

locationग्वालियरPublished: Dec 29, 2023 11:14:20 am

प्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 45 पद, जिनका काम फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है

स्वीकृति के बाद स्वचालित फिटनेस सेंटर भी नहीं हो सके शुरू

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा

प्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 45 पद खाली पड़े हैं। ये पद खाली होने से फिटनेस का काम कमरे पर छोड़ दिया है। प्रदेश में इंजीनियर का काम कैमर कर रहा है। इस कारण वाहन की जांच नहीं हो पा रही है। वाहन सडक़ पर चलने लायक है या नहीं। यह भी नहीं देखा जा रहा है। वाहन के टायर चलने की स्थिति में है या नहीं। ब्रेक, स्टेयरिंग, बॉडी, हेडलाइट, गियर की भी जांच नहीं हो पा रही है। कैमरे से फोटो खींचकर फिटनेस सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इस कारण सडक़ों पर अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं। पुरान वाहन होने पर प्रदेश में बस हादसे हो रहे हैं। गुना का प्रदेश में चौथा दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। इससे पहले सेंधवा, पन्ना व सीधी में बड़े बस हादसे हुए थे। हादसे वाले वाहनों की कंडम हालत सामने आई थी। गुना हादसे की बस भी अनफिट बस दौड़ रही थी। वहीं दूसरी स्वचालित फिटनेस सेंटर शुरू नहीं हो सके हैं। जबकि इन्हें खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है।

Adblock test (Why?)


मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद खाली, कैमरे को भरोसे छोड़ी फिटनेस, दौड़ रही अनफिट बसें, नतीजा हादसा - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...