Rechercher dans ce blog

Thursday, December 21, 2023

तेज रफ्तारी वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ब्रेक, तेज गति से वाहन चलाया तो, कटेगा चालान - Hardum Haryana News


सिरसा........ पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल,हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशो की पालना करते हुए जिला की यातायात पुलिस  ने आज तेज गति से वाहन चलाने व अचानक लेन बदल कर वाहन चलाने वाले चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किए गए । यातायात थाना प्रभारी  उपनिरीक्षक धर्मचंद ने बताया कि इस अभियान के दौरान लेन चेंज कर वाहन चलाने वाले करीब 100 लोगों के खिलाफ  कार्रवाई कर उन के चालान काटे गए । उन्होंने बताया कि विभिन्न टीमों का गठन कर हाईवे तथा अन्य मार्गों पर अभियान चलाया गया ।

 यातायात थाना प्रभारी  ने बताया कि आज के अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा तेज गति मे वाहन चलाने वालों को हिदायत दी गई कि अगर आप तेज गति मे वाहन चलांएगे तो आपका ड्राईविंग लाईसैंस तीन माह के लिए निलंबित हेतू सम्बन्धित ऑथोरिटी के पास भेजा जायेगा । 

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक लेन चेंज करने पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बढ जाती है, इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें,ताकि सभी वाहन चालक सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे सके । उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को यह समझना चाहिए की तेज गति से वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं,इसलिए वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिए,ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए । उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं व हादसों को रोककर किसी की कीमती जान को बचाई जा सके । 

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएगें तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचेगा तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे तथा सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी  ।

Adblock test (Why?)


तेज रफ्तारी वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ब्रेक, तेज गति से वाहन चलाया तो, कटेगा चालान - Hardum Haryana News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...