Rechercher dans ce blog

Sunday, January 9, 2022

ऑटो सेक्टर में आने को तैयार है अमेजन, मोटर कंपनी स्टेलेंटिस से किया समझौता - NewsBytes Hindi

अंतिम अपडेट Jan 06, 2022, 10:30 pm

ऑटो सेक्टर में आने को तैयार है अमेजन, मोटर कंपनी स्टेलेंटिस से किया समझौता
अमेजन ने स्टेलेंटिस NV से की पार्ट्नर्शिप

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और मल्टीनेशनल मोटर वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस ने एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। समझौते के तहत अमेजन अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए स्टेलेंटिस की बनाई गई इलेक्ट्रिक वैन का इस्तेमाल करेगी। वहीं, स्टेलेंटिस की कारों और ट्रकों के डैशबोर्ड में अमेजन के सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा। इस तरह अमेजन परिवहन उद्योग में अपने पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

समझौता

किन चीजों में हुए हैं समझौते?

किन चीजों में हुए हैं समझौते?
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों पर काम करेंगी कंपनियां

स्टेलेंटिस और अमेजन के बीच हुए व्यापक समझौते के तहत सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों को शामिल किया गया है। अमेजन और स्टेलेंटिस ने कहा कि वे स्टेलेंटिस के बनाए गए "डिजिटल कॉकपिट" के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगी। स्टेलेंटिस इंफोटेनमेंट सिस्टम को 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। स्टेलेंटिस ने कहा कि यह वॉयस-कंट्रोल फीचर, नेविगेशन, वाहन रखरखाव, ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और भुगतान सेवाओं के लिए अमेजन की अलेक्सा तकनीक की उपयोग करेगी।

प्रोत्साहन

स्टेलेंटिस के कामों को बेहतर बनाने में मदद करेगी अमेजन

स्टेलेंटिस की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नए सॉफ्टवेयर बनाने के अलावा अमेजन नए डिजिटल उत्पादों के विकास को तेज करने और स्टेलेंटिस के वैश्विक कार्य को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी। इसके आलवा अमेजन स्टेलेंटिस को डाटा प्रोसेसिंग क्लाउड से जुड़े सॉफ़्टवेयर-संचालित इंफोटेनमेंट को विकसित करने में मदद कर सकती हैं। इस तरह ये दोनों कंपनियां डाटा प्रोसेसिंग क्लाउड के क्षेत्र में टेस्ला इंक के बराबर आना चाहती हैं।

जानकारी

अमेजन ने किये हैं कई और समझौतें

अमेजन ने किये हैं कई और समझौतें
अमेजन ने इलेक्ट्रिक वैन के लिए किया है समझौता

इसके अलावा अमेजन ने स्टेलेंटिस से एक अलग समझौता भी किया है, जिसके तहत 2023 में अमेजन स्टेलेंटिस की इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन की नई लाइन की पहली ग्राहक होगी। इसके अलावा दोनों कंपनियों ने कहा कि वे हर साल हजारों स्टेलेंटिस राम प्रोमास्टर इलेक्ट्रिक वैन को सड़क पर लाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेजन ने पहले ही स्टार्टअप रिवियन ऑटोमोटिव से एक लाख इलेक्ट्रिक वैन खरीदने के लिए समझौता कर चुकी है।

न्यूजबाइट्स प्लस

जीप और फिएट जैसे ब्रांडों की मालिक है स्टेलेंटिस

स्टेलेंटिस NV ऑटोमोबाइल और कमर्शियल वाहनों की अंतरराष्ट्रीय निर्माता कंपनी है। कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए धातु के उत्पाद और प्रोडक्शन सिस्टम का भी निर्माण करती है। स्टेलेंटिस दुनियाभर में ग्राहकों सेवा भी प्रदान करती है। खास बात यह है कि स्टेलेंटिस NV जीप, क्रिसलर, फिएट, राम और प्यूजो जैसे लग्जरी ऑटो ब्रांडों की मालिक मालिक भी है। अमेजन और स्टेलेंटिस के समझौते से मिलान में इसके शेयर के दाम 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं।

Adblock test (Why?)


ऑटो सेक्टर में आने को तैयार है अमेजन, मोटर कंपनी स्टेलेंटिस से किया समझौता - NewsBytes Hindi
Read More

Saturday, January 8, 2022

महंगी हो रहीं WagonR जैसी कारें, पाक सरकार ने बढ़ाई federal excise duty - Asianet News Hindi

Author

Bhopal, First Published Jan 8, 2022, 12:46 PM IST

ऑटो डेस्क।  पाकिस्तानी ऑटोमोटिव उद्योग (Pakistani automotive industry )के लिए नए साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में असेंबल की जाने वाली 1,000 सीसी और 2,000 सीसी इंजन वाली कारों पर संघीय उत्पाद शुल्क (federal excise duty ) को बढ़ाया गया है। पाक सरकार के इस फैसले के कारण बिक्री में गिरावट की आशंका जताई गई है। बता दें कि ये इस सेगमेंट की कारें पाकिस्तान में ऑटोमोटिव उद्योग की रीढ़ मानी जाती हैं। पाक में कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा इस कैटेगिरी की कारें होती हैं। इस देश में आम तौर पर टैक्स में इजाफा या कटौती के साथ मांग में वृद्धि और गिरावट की संभावना अधिक होती है।

करों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी
पाकिस्तान के टॉप अखबार डॉन ने हाल ही में बताया कि पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) कारों पर एफईडी को 2.5% से बढ़ाकर 5% कर दिया है। बिजनेस एक्सपर्ट का कहना है कि यह कदम काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि यह मोटर वाहन क्षेत्र को मदद उपलब्ध कराने के एकदम विपरीत कदम है। पाक ऑटो इंडस्ट्री में 850cc और 1,000cc के बीच के वाहनों पर सामान्य बिक्री कर 12.5% ​​से बढ़ाकर 17% कर दिया गया है। 2,000 cc से ऊपर के वाहनों पर FED भी 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। एक्सपोर्ट वाहनों की कीमत भी अब ज्यादा होगी।

WagonR जैसे कारें हो जाएंगी मंहगी
सरकार ने अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वित्त वर्ष 2023 के बजट के बाद ये बढ़ोतरी जारी रहेगी या नहीं।  वहीं ऑटो सेक्टर में इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में बिक्री को कम होने की उम्मीद है। बता दें कि पाकिस्तान में  सुजुकी वैगनआर और कल्टस (WagonR and Cultus), यूनाइटेड मोटर्स से किआ पिकांटो और अल्फा कारें (Pakistan Suzuki, Kia Picanto and Alpha from United Motors) बड़ी तादाद में सेल होती हैं।

10-15 फीसदी की गिरावट का अनुमान
पाकिस्तानी सरकार ने स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन को प्राथमिकता देने और इम्पोर्ट घटाने के लिए ये कदम उठाया है। पाक सरकार के करों में बढ़ोतरी के इस कदम से लगभग सभी वर्गों और कैटेगिरी में  ब्रेक लग सकता है। इंडस मोटर कंपनी (Indus Motor Company) के सीईओ अली असगर जमाली (CEO Ali Asghar Jamali) ने डॉन के हवाले से कहा, "अगर नए बजट की घोषणा तक टैक्स में बदलाव किए जाते हैं, तो मुझे स्थानीय रूप से असेंबल किए गए वाहनों की बिक्री में 10-15 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।"

कोविड संकट और चिप की कमी के कारण दुनिया भर में मोटर वाहन क्षेत्र के लिए बड़ा संकट खड़ा हुआ है।  करों को बढ़ाने के पाकिस्तानी सरकार के फैसले से संभावित रूप से ऑटो सेक्टर में मंदी का कारण बन सकता है। 

Last Updated Jan 8, 2022, 1:12 PM IST

Adblock test (Why?)


महंगी हो रहीं WagonR जैसी कारें, पाक सरकार ने बढ़ाई federal excise duty - Asianet News Hindi
Read More

Friday, January 7, 2022

निजी वाहन का टैक्सी के रूप में प्रयोग वर्जित: प्रदीप कुमार - दैनिक जागरण

निजी वाहन का टैक्सी के रूप में प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है और ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अधिनियम के तहत की जाएगी। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ज़िला में कोई भी व्यक्ति निजी वाहन को टैक्सी के रूप में प्रयोग न करें।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार ने बताया कि निजी वाहन का टैक्सी के रूप में प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है और ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अधिनियम के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ज़िला में कोई भी व्यक्ति निजी

वाहन को टैक्सी के रूप में प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का कार्य करता है तो उसके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निजी वाहन के टैक्सी के रूप में प्रयोग पर निगरानी रखने के लिए समय-समय पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

दो महीनों किए गए औचक निरीक्षणों में वसूल किया 3.21 लाख रुपये जुर्माना

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की ओर से दो माह में औचक निरीक्षण किए गए हैं और 3.21 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। 27 अक्तूबर, 2021 के बाद से अब तक कांगड़ा जिला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उड़नदस्ता) द्वारा 58 निजी वाहनों का चालान किया गया है और उनसे 3,21,000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का अभियान जारी रहेगा। इसके लिए टीमें गठित है और आगे भी समय समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत गाड़ी को टैक्सी के रूप में प्रयोग न कर सके। ऐसा करने वालों के चालान भी होंगे और एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी।

Adblock test (Why?)


निजी वाहन का टैक्सी के रूप में प्रयोग वर्जित: प्रदीप कुमार - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, January 6, 2022

बीमा कंपनी को 14 लाख से अधिक देने का आदेश: कोर्ट ने मोटर वाहन दुर्घटना में मुआवजा देने का दिया आदेश, साल 20... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • Court Ordered To Pay Compensation In Motor Vehicle Accident, The Accident Happened In The Year 2017

गया16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोटर वाहन दुर्घटना में 14 लाख से अधिक का मुआवजा देने का आदेश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कल्पना श्रीवास्तव ने युनाइटेड इंश्योरेंस बीमा कंपनी को दिया। कोर्ट ने कंपनी को 14 लाख 59 हजार रुपए सूद सहित मुआवजा पुनिया देवी को देने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी आवेदक के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदिका पुनिया देवी अपने पति गौरी यादव के मोटर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मुआवजा के लिए न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। उन्होंने बताया कि घटना 6 अप्रैल 2017 की है।

गौरी यादव अपने परिवार ननकू यादव के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था जब वह ग्राम चोरदाहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अचानक एक ट्रक तेजी व लापरवाही से आया तथा मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे गौरी यादव और ननकू यादव दोनों घायल हो गए थे। दोनों घायल को चौपारण प्राइमरी हेल्थ सेंटर में पहुंचाया गया, जहां गौरी यादव की मौत हो गई थी। ननकू यादव को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेजा गया था। मृतक के भाई तुला यादव के बयान पर चौपारण थाना केस 81/2017 दर्ज किया गया था, जिसमें यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं गाड़ी मालिक को विपक्षी बनाया गया।

इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता नवीन कुमार शरण ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायधीश ने अपना फैसला सुनाया, जिसमें बीमा कंपनी को मुआवजा की राशि 14लाख 59 हजार 7% ब्याज के साथ जमा करने का आदेश दिया है। ब्याज की राशि जिस दिन से आवेदन फाइल किया गया है उस दिन से देना होगा। आदेश में यह भी कहा है कि सभी आवेदक मुआवजा की राशि में बराबर के हकदार हैं। बीमा कंपनी आवेदक नंबर 1 पुनिया देवी के पक्ष में चेक जमा करें आदेश में यह भी कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश प्रणय शेट्टी के फैसला के आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया गया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बीमा कंपनी को 14 लाख से अधिक देने का आदेश: कोर्ट ने मोटर वाहन दुर्घटना में मुआवजा देने का दिया आदेश, साल 20... - दैनिक भास्कर
Read More

Wednesday, January 5, 2022

Jharkhand: ओवरलोडिंग व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान, जानें क्या कहता है कानून - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

किसी व्यक्ति के पास से तेज गति से वाहन को निकालना, लापरवाही से सड़क पर वाहन चलाना, दूसरे वाहन के लिए परेशानी खड़ी करना यह सब डेंजर ड्राइविंग की श्रेणी में आयेगा. इसके लिए पहली बार छह माह से एक साल तक की सजा या पांच सौ से एक हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. तीन साल के अंदर अगर फिर से उसी व्यक्ति को डेंजर ड्राइविंग में पकड़ा जाता है, तो उसे दो साल की सजा या 10 हजार तक का जुर्माना हो सकता है.

Adblock test (Why?)


Jharkhand: ओवरलोडिंग व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान, जानें क्या कहता है कानून - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Saturday, January 1, 2022

बीपीएससी 66वीं भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, वैकेंसी की संख्या घटाई गई - Hindustan

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पदों की संख्या में बदलाव किया है। आयोग ने 66वीं भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या घटा दी है। 66वीं में ईख पदाधिकारी के दो पदों को घटा दिया गया है। इस तरह से अब 66वीं से 689 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आपको बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अभ्यर्थी एग्जाम के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने भी इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 66वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में आ सकता है। इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजन इसी साल 29 जुलाई से 31 जुलाई तक किया गया था। 

 66 66

बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा से गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी में नियुक्ति की जानी है। 

Adblock test (Why?)


बीपीएससी 66वीं भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, वैकेंसी की संख्या घटाई गई - Hindustan
Read More

MG Motor-NISSAN की बिक्री में शानदार इजाफा, SKODA ने भी 2021 में दिखाया दम - Zee Business हिंदी

MG Motor and NISSAN sales 2021: बीते साल सेमीकंडक्टर की किल्लत ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को बहुत परेशान किया. बावजूद दिसंबर 2021 में एमजी मोटर और निसान मोटर ने भारत में अच्छी बिक्री की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे.

हेक्टर एसयूवी ने मचाया धमाल
खबर के मुताबिक, बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 यूनिट बेचीं. इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 यूनिट बेचीं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने शनिवार को बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्वरूप ओमीक्रोन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी और सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा.

निसान मोटर इंडिया की दिसंबर में घरेलू बिक्री दोगुना
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डटसन बेचती है. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे.

निसान मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री (Nissan Motor India sales) 27,965 यूनिट रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,609 यूनिट रही थी. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि निसान ने कोविड-19 की चुनौती और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुल मिलाकर 323 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है.

स्कोडा दोगुना से ज्यादा बेची कारें
ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से ज्यादा होकर 23,858 यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की सप्लाई की थी. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा. साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से ज्यादा रहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 यूनिट रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 यूनिट थी. स्कोडा ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों और उद्योग में सप्लाई समस्याओं के बावजूद हम सालाना बिक्री में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रहे.

Adblock test (Why?)


MG Motor-NISSAN की बिक्री में शानदार इजाफा, SKODA ने भी 2021 में दिखाया दम - Zee Business हिंदी
Read More

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...