अंतिम अपडेट Jan 06, 2022, 10:30 pm
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और मल्टीनेशनल मोटर वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस ने एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। समझौते के तहत अमेजन अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए स्टेलेंटिस की बनाई गई इलेक्ट्रिक वैन का इस्तेमाल करेगी। वहीं, स्टेलेंटिस की कारों और ट्रकों के डैशबोर्ड में अमेजन के सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा। इस तरह अमेजन परिवहन उद्योग में अपने पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
समझौता
किन चीजों में हुए हैं समझौते?
स्टेलेंटिस और अमेजन के बीच हुए व्यापक समझौते के तहत सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों को शामिल किया गया है। अमेजन और स्टेलेंटिस ने कहा कि वे स्टेलेंटिस के बनाए गए "डिजिटल कॉकपिट" के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगी। स्टेलेंटिस इंफोटेनमेंट सिस्टम को 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। स्टेलेंटिस ने कहा कि यह वॉयस-कंट्रोल फीचर, नेविगेशन, वाहन रखरखाव, ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और भुगतान सेवाओं के लिए अमेजन की अलेक्सा तकनीक की उपयोग करेगी।
प्रोत्साहन
स्टेलेंटिस के कामों को बेहतर बनाने में मदद करेगी अमेजन
स्टेलेंटिस की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नए सॉफ्टवेयर बनाने के अलावा अमेजन नए डिजिटल उत्पादों के विकास को तेज करने और स्टेलेंटिस के वैश्विक कार्य को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी। इसके आलवा अमेजन स्टेलेंटिस को डाटा प्रोसेसिंग क्लाउड से जुड़े सॉफ़्टवेयर-संचालित इंफोटेनमेंट को विकसित करने में मदद कर सकती हैं। इस तरह ये दोनों कंपनियां डाटा प्रोसेसिंग क्लाउड के क्षेत्र में टेस्ला इंक के बराबर आना चाहती हैं।
जानकारी
अमेजन ने किये हैं कई और समझौतें
इसके अलावा अमेजन ने स्टेलेंटिस से एक अलग समझौता भी किया है, जिसके तहत 2023 में अमेजन स्टेलेंटिस की इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन की नई लाइन की पहली ग्राहक होगी। इसके अलावा दोनों कंपनियों ने कहा कि वे हर साल हजारों स्टेलेंटिस राम प्रोमास्टर इलेक्ट्रिक वैन को सड़क पर लाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेजन ने पहले ही स्टार्टअप रिवियन ऑटोमोटिव से एक लाख इलेक्ट्रिक वैन खरीदने के लिए समझौता कर चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जीप और फिएट जैसे ब्रांडों की मालिक है स्टेलेंटिस
स्टेलेंटिस NV ऑटोमोबाइल और कमर्शियल वाहनों की अंतरराष्ट्रीय निर्माता कंपनी है। कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए धातु के उत्पाद और प्रोडक्शन सिस्टम का भी निर्माण करती है। स्टेलेंटिस दुनियाभर में ग्राहकों सेवा भी प्रदान करती है। खास बात यह है कि स्टेलेंटिस NV जीप, क्रिसलर, फिएट, राम और प्यूजो जैसे लग्जरी ऑटो ब्रांडों की मालिक मालिक भी है। अमेजन और स्टेलेंटिस के समझौते से मिलान में इसके शेयर के दाम 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं।
ऑटो सेक्टर में आने को तैयार है अमेजन, मोटर कंपनी स्टेलेंटिस से किया समझौता - NewsBytes Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment