MG Motor and NISSAN sales 2021: बीते साल सेमीकंडक्टर की किल्लत ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को बहुत परेशान किया. बावजूद दिसंबर 2021 में एमजी मोटर और निसान मोटर ने भारत में अच्छी बिक्री की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे.
हेक्टर एसयूवी ने मचाया धमाल
खबर के मुताबिक, बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 यूनिट बेचीं. इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 यूनिट बेचीं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने शनिवार को बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्वरूप ओमीक्रोन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी और सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा.
निसान मोटर इंडिया की दिसंबर में घरेलू बिक्री दोगुना
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डटसन बेचती है. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे.
निसान मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री (Nissan Motor India sales) 27,965 यूनिट रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,609 यूनिट रही थी. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि निसान ने कोविड-19 की चुनौती और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुल मिलाकर 323 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है.
स्कोडा दोगुना से ज्यादा बेची कारें
ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से ज्यादा होकर 23,858 यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की सप्लाई की थी. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा. साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से ज्यादा रहा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 यूनिट रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 यूनिट थी. स्कोडा ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों और उद्योग में सप्लाई समस्याओं के बावजूद हम सालाना बिक्री में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रहे.
MG Motor-NISSAN की बिक्री में शानदार इजाफा, SKODA ने भी 2021 में दिखाया दम - Zee Business हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment