Rechercher dans ce blog

Wednesday, January 11, 2023

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विशेष: जिले में 2022 में 415 हादसों में 244 मौत, 240 ने बिना हेलमेट के गंवाई जान - मनी भास्कर

नागौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के विश्लेषण से सामने आया कि जिले में दुपहिया वाहनों से कुल 415 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें कुल 244 लोगों की मौत हो गई। घायल होने वालों की संख्या 317 है। दरअसल, पुलिस द्वारा इन हादसों के आंकड़ों को लेकर किए गए विश्लेषण में सामने आया है कि दुपहिया वाहन से एक ही साल में मरने वाले 244 लोगांे में से 240 ऐसे व्यक्ति थे, जो बिना हेलमेट पहने थे।

जो जिले में सम्पूर्ण वर्ष 2022 में सभी वाहनों से हुई सड़क दुर्घटना में मृतक 446 का 54.70 प्रतिशत है, जो केवल दुपहिया वाहनों से सड़क दुर्घटना में मारे गए हैं। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर आदेश जारी किए हैं।

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि नागौर में वर्ष 2022 में जनवरी से दिसंबर तक थानों ने केवल 639 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध बिना हेलमेट चालान की कार्यवाही की है, जो खेदजनक है। एसपी ने वर्ष 2023 माह जनवरी से मार्च तक जिले में अभियान चलाकर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष नागौर में सुबह प्रतिवेदन के साथ भिजवाने को कहा है।

32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक होगा आयोजित

प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग की ओर से डीडवाना में बुधवार को सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। डीडवाना के परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय डीडवाना से किया। 32वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों की ओर से रैली निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों ने तख्तियों पर लिखे गए सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के माध्यम से आमजन में जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान समस्त राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा, पुलिस उपाधीक्षक गोमा राम चौधरी, परिवहन निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, प्रधानाचार्य श्रवण राम मंडा मौजूद रहे।

डेह में सड़क सुरक्षा सप्ताह में बालिकाओं ने ली शपथ

डेह| कस्बे के राजकीय उच्च बालिका विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए देश में प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। देश में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं के कारण अमूल्य मानव संपदा की हानि होती है।

बासनी| सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय उमावि में यातायात नियमों की जानकारी देकर शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर व्यास ने कहा कि इस अवसर पर व्याख्याता मुन्नाराम चोटिया ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें। उन्होंने अपील की है कि छोटे बच्चों को बाइक ना चलाने दे। इससे दुर्घटना हो सकती है। इस अवसर पर व्याख्याता मूलचंद डांगी, फरजाना बानो, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद युसूफ, असगर अली आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विशेष: जिले में 2022 में 415 हादसों में 244 मौत, 240 ने बिना हेलमेट के गंवाई जान - मनी भास्कर
Read More

Monday, January 9, 2023

Auto Expo 2023: 3 साल बाद लग रहा है गाड़ियों का मेला, ये बड़ी कंपनियां ... - YourStory Hindi

देश की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्सपो) का आयोजन करीब तीन साल बाद किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो 2023, 11 जनवरी से शुरू होगा. कोविड महामारी की वजह से वाहनों के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था. हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख वाहन कंपनियां ‘ऑटो एक्सपो’ (Auto Expo) में भाग नहीं ले रही हैं. इन कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लग्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी शामिल हैं.

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वाहन प्रदर्शनी में भाग लेने वाली अन्य कंपनियों में अशोक लेलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल वेहिकल्स, जेबीएम ऑटो, एसएमएल इसुजु, कमिंस, कीवे और सन मोबिलिटी शामिल हैं. इस बार ऑटो एक्सपो 75 नए उत्पादों के लॉन्च और अनवीलिंग के साथ 5 ग्लोबल लॉन्च का गवाह बनेगा. ऑटो एक्सपो का यह एडिशन 11 और 12 जनवरी को ‘प्रेस डेज’ के साथ शुरू होगा. 13 से 18 जनवरी तक यह एक्सपो आम लोगों के लिए खुलेगा.

टूव्हीलर्स और EV

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं की मौजूदगी एथनॉल पवेलियन में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित रहेगी. EV की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में BYD India, Vayve Mobility, Pravaig Dynamics हिस्सा ले रही हैं. वहीं इलेक्ट्रिक टूव्हीलर व थ्रीव्हीलर सेगमेंट में Greaves Cotton, Tork Motors, Wardwizard Innovations, Motovolt Mobility और LML अपने प्रॉडक्ट डिस्प्ले करेंगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के एक अधिकारी का कहना है कि 2020 के पिछले एडिशन की तुलना में इस बार उद्योग प्रतिभागियों की संख्या अधिक होगी. मोटर शो में 46 वाहन विनिर्माताओं के साथ उद्योग के करीब 80 हितधारक भाग ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ते रुझान के बीच इस बार वाहन मेले में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी रहेगी. ये स्टार्टअप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहन के विनिर्माण के क्षेत्र में हैं.

मर्सिडीज बेंज और स्कोडा क्यों नहीं ले रहीं हिस्सा

एक्सपो में हिस्सा नहीं लेने वाली कंपनियों ने शो की प्रासंगिकता का उल्लेख किया है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है, ‘‘हम काफी साल से इस एक्सपो में हिस्सा लेते रहे हैं. हमने देखा है कि मेले में आने वाले ग्राहकों की हमारे जैसे लग्जरी ब्रांड में कम रुचि रहती है. इस वजह से हमने मेले में भाग नहीं लेने का फैसला किया. हम ग्राहकों के साथ संपर्क के लिए और तरीके अपनाएंगे.’’

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पीटर सॉल्क के मुताबिक, कंपनी ने भारत में अपने उत्पादों को उतारने के लिए अपनी समयसीमा के हिसाब से चलने का आंतरिक फैसला किया है. ऐसे में हम वाहन प्रदर्शनी में भाग नहीं ले रहे हैं. बता दें कि पूर्व में कई वाहन कंपनियां आयोजन स्थल की दूरी और भागीदारी की ऊंची लागत को लेकर सवाल उठाती रही हैं.

ऑटो एक्सपो 2023 -कंपोनेंट्स भी हो रहा आयोजित

वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी-2023 (Auto Expo 2023 - Components) भी तीन साल के बाद 12-15 जनवरी, 2023 के बीच राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है. इस एक्सपो में 800 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी. इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) मिलकर करते हैं. प्रदर्शनी में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल, इटली, जापान, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, ताइवान, थाइलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 15 देशों की कंपनियां भाग ले रही हैं. इस बार प्रतिभागियों की संख्या 2020 में पिछले आयोजन की तुलना में 200 अधिक है.

Adblock test (Why?)


Auto Expo 2023: 3 साल बाद लग रहा है गाड़ियों का मेला, ये बड़ी कंपनियां ... - YourStory Hindi
Read More

Sunday, January 8, 2023

ऊना-हमीरपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, युवक की मौत - पंजाब केसरी

Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2023 10:07 PM

unknown vehicle collided with auto youth died

ऊना-हमीरपुर रोड पर बरनोह में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह (25) पुत्र बलविन्द्र सिंह वार्ड नंबर-3 मोहल्ला...

ऊना (विशाल): ऊना-हमीरपुर रोड पर बरनोह में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह (25) पुत्र बलविन्द्र सिंह वार्ड नंबर-3 मोहल्ला गलुआ ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए रामपाल निवासी डंगोली ने कहा कि वह बरनोह में एक दुकान के पास रुका हुआ था तो उसे जोर की टक्कर की आवाज सुनी। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो एक ऑटो रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। इस ऑटो रिक्शा में 2 लोग थे, जिसमें से एक व्यक्ति रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और कुलजीत निवासी अप्पर अरनियाला को काफी चोटें आई हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Adblock test (Why?)


ऊना-हमीरपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, युवक की मौत - पंजाब केसरी
Read More

Saturday, January 7, 2023

Jammu News: 58 वाहनों से वसूला 2.67 लाख जुर्माना - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू। मोटर वाहन विभाग की एक टीम ने तीन दिनों में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाका लगाया था। इस दौरान लगभग 220 वाहनों की जांच की, जिनमें बस, टिप्पर, ट्रक और स्कूल बस शामिल रहे। इस दौरान रूट परमिट का उल्लंघन, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग जैसे मामलों में कुल 58 वाहनों का चालान कर 2.67 लाख रुपये की वसूली की गई। ब्यूूरो

Adblock test (Why?)


Jammu News: 58 वाहनों से वसूला 2.67 लाख जुर्माना - अमर उजाला
Read More

Friday, January 6, 2023

पंजाब मंत्रिमंडल: पुराने वाहन को स्क्रैप करवा नई गाड़ी के पंजीकरण पर 25% छूट, मिल्कफेड में 500 पदों पर भर्ती - अमर उजाला

पंजाब कैबिनेट की बैठक।

पंजाब कैबिनेट की बैठक। - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंजाब मंत्रिमंडल ने स्क्रैप वाहन के मालिकों को नया वाहन खरीदने पर मोटर व्हीकल टैक्स में 25 फीसदी तक छूट देने के फैसले पर मुहर लगा दी। इस फैसले के तहत ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को 15 फीसदी और गैर-ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को टैक्स में 25 फीसदी छूट मिलेगी।

मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही मिल्कफेड और इससे जुड़ी मिल्क यूनियनों में ग्रुप सी व डी के 500 पदों पर सीधी भर्ती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल ने पंजाब सिविल सचिवालय में आम राज प्रबंध विभाग में सेवकों और चौकीदारों के 173 खाली पदों को ट्रांसफर के आधार पर भरने की मंजूरी दे दी जबकि जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों (डीआरडीए) को भंग करने की मंजूरी देते हुए मंत्रिमंडल ने इनसे जुड़े स्टाफ के 44 सदस्यों को जिला परिषदों व पंचायत समितियों में डाइंग काडर सृजित करके एडजस्ट करने की मंजूरी भी दे दी।

पंजाब सिविल सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन संबंधी लागू की गई स्क्रैपिंग नीति पर अमल करते हुए पंजाब मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट-1924 की धारा 13 (3) के तहत नए वाहनों की खरीद के मौके पर खरीदार को टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत, ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को मोटर व्हीकल टैक्स में 15 प्रतिशत और नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहन मालिक को 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

Adblock test (Why?)


पंजाब मंत्रिमंडल: पुराने वाहन को स्क्रैप करवा नई गाड़ी के पंजीकरण पर 25% छूट, मिल्कफेड में 500 पदों पर भर्ती - अमर उजाला
Read More

Wednesday, January 4, 2023

Sunday, January 1, 2023

New Year 2023: बैंक लॉकर्स से NPS तक, आज से बदलने वाले हैं नियम, देखें लिस्ट - TV9 Bharatvarsh

New Year 2023 में कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा जो हमारे पर्सनल फाइनेंस को प्रभावित कर सकती है. नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का मतलब बहुत सारे बदलाव भी हैं जो हमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से झेलने पड़ सकते हैं.

New Year 2023: बैंक लॉकर्स से NPS तक, आज से बदलने वाले हैं नियम, देखें लिस्ट
Rules Changes

Image Credit source: freepik

नया साल 2023 आ चुका है. कई लोग नए वर्ष के लिए कई तैयारियां पहले से ही करके बैठे होंगे. हालांकि, हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा जो हमारे पर्सनल फाइनेंस (Personal Finances) को प्रभावित कर सकती है. नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का मतलब बहुत सारे बदलाव भी हैं जो हमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से झेलने पड़ सकते हैं. इन बदलावों में बैंक लॉकर (Bank Locker), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), GST, सीएनजी-पीएनजी की कीमतें आदि शामिल हैं. ये सभी बदलाव 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो जाएंगे. सरकार के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. आइए आपको भी बताते हैं कुछ बदलाव जो एक जनवरी यानी आज से शुरू हो रहे हैं.

जनवरी से बदलेगा NPS आंशिक निकासी नियम

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने इन एनपीएस निकासी को लेकर एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक सरकारी क्षेत्र यानी केंद्र, राज्य और केंद्रीय स्वायत्त निकाय के ग्राहक अब आंशिक निकासी (एनपीएस आंशिक निकासी) के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसे केवल नोडल अधिकारी को जमा करना होगा. ये नियम 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है.

नए बैंक लॉकर नियम

आरबीआई ने बैंक लॉकर नियमों में बदलाव किया है, जिसमें ग्राहकों को अपडेटिड लॉकर एग्रीमेंट प्रदान करना शामिल है. नियम 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हों गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के संशोधित निर्देश अधिसूचना के अनुसार, बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके लॉकर एग्रीमेंट में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल नहीं हैं. इसके अलावा, बैंक के हितों की रक्षा के लिए अनुबंध की शर्तें व्यवसाय के सामान्य कोर्स में आवश्यकता से अधिक कठिन नहीं होंगी. बैंक 1 जनवरी, 2023 तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ अपने लॉकर समझौतों का नवीनीकरण करेंगे.

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अनुसार, HSRP और रंग-कोडेड स्टिकर सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं. नियमों के मुताबिक, एचएसआरपी और कलर-कोडेड स्टिकर के बिना पकड़े गए किसी भी वाहन पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. दोपहिया वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 365 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से लेकर 1,100 रुपये तक निर्धारित की गई है. कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2022 है.

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

नए साल 2023 से, कई बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए अपनी रिवॉर्ड पॉइंट योजना में बदलाव किए जाने की संभावना है. ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करना होगा.

इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए केवाईसी अनिवार्य

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने कहा है कि सभी बीमा पॉलिसीधारकों को नई पॉलिसी के लिए साइन इन करने से पहले केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) डिटेल जमा करना होगा. बीमाकर्ता ने कहा है कि वह जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, घर और यात्रा बीमा पॉलिसियों सहित पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसीधारकों के केवाईसी दस्तावेजों की बारीकी से निगरानी करेगा.

ये भी पढ़ें

म्यूचुअल फंड योजनाओं में पासबुक कॉपी एक्सेप्ट नहीं

सेबी म्यूचुअल फंड रेगुलेशंस के अनुसार, म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे म्यूचुअल फंड यूनिट खरीदने से पहले आवेदन में अपने बैंक अकाउंट डिटेल दें. यदि केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने के लिए पते के प्रमाण के रूप में बैंक स्टेटमेंट या पासबुक की प्रति जमा की जाती है तो आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. हिंदू-अविभाजित परिवार (एचयूएफ) संस्थाओं के लिए, बैंक विवरण, हालांकि, केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्वीकार किए जा सकते हैं. निवेशक अन्य अनुमेय दस्तावेजों के साथ केवाईसी विवरण के प्रमाण के रूप में एक पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पत्र और आधार कार्ड होने का प्रमाण प्रदान कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


New Year 2023: बैंक लॉकर्स से NPS तक, आज से बदलने वाले हैं नियम, देखें लिस्ट - TV9 Bharatvarsh
Read More

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...