Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2023 10:07 PM

ऊना-हमीरपुर रोड पर बरनोह में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह (25) पुत्र बलविन्द्र सिंह वार्ड नंबर-3 मोहल्ला...
ऊना (विशाल): ऊना-हमीरपुर रोड पर बरनोह में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह (25) पुत्र बलविन्द्र सिंह वार्ड नंबर-3 मोहल्ला गलुआ ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए रामपाल निवासी डंगोली ने कहा कि वह बरनोह में एक दुकान के पास रुका हुआ था तो उसे जोर की टक्कर की आवाज सुनी। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो एक ऑटो रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। इस ऑटो रिक्शा में 2 लोग थे, जिसमें से एक व्यक्ति रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और कुलजीत निवासी अप्पर अरनियाला को काफी चोटें आई हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
ऊना-हमीरपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, युवक की मौत - पंजाब केसरी
Read More
No comments:
Post a Comment