Rechercher dans ce blog

Saturday, January 13, 2024

Odisha: मोटर वाहन निरीक्षक के ठिकानों पर सतर्कता आयोग की छापेमारी; 31 प्लॉट-दो इमारतें और बैंक में 72 लाख मिले - अमर उजाला

Odisha: Motor vehicle inspector under scanner as Vigilance Dept finds 31 plots and 2 buildings

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ओडिशा में सतर्कता विभाग ने एक मोटर वाहन निरीक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को विभाग ने अलग-अलग शहरों में आरोपी अधिकारी के खिलाफ छापा मारा। इस कार्रवाई में आरोपी अधिकारी के पास इकतीस प्लॉट, भुवनेश्वर में दो इमारतें और 72.80 लाख रुपये की बैंक जमा राशि के दस्तावेज बरामद हुए। 

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता विभाग द्वारा भुवनेश्वर शहर, खुर्दा, कटक और नयागढ़ में आरोपी अधिकारी से जुड़ी संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में भुवनेश्वर के प्रमुख स्थानों पर 10 बेनामी सहित इकतीस प्लॉट पाए गए। इन भूखंडों का पंजीकृत बिक्री  मूल्य लगभग 2.10 करोड़ रुपये है, लेकिन वास्तविक मूल्य बहुत अधिक होने की संभावना है। ऐसे में इन संपत्तियों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। 

इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी अधिकारी के पास एक दो मंजिला इमारत और एक मंजिला घर के दस्तावेज भी बरामद हुए। वहीं, 72.80 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी, सोना और घरेलू सामान मिला। इसमें चार वाहनों का भी पता लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि गलत तरीके से अर्जित की गई इन संपत्तियों की जांच चल रही है।

Adblock test (Why?)


Odisha: मोटर वाहन निरीक्षक के ठिकानों पर सतर्कता आयोग की छापेमारी; 31 प्लॉट-दो इमारतें और बैंक में 72 लाख मिले - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...