बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया गया. डीएम ने चल रही योजनाओं की पदाधिकारी से समीक्षा की गई. जिला परिवहन कार्यालय में आमलोगों से बातचीत के क्रम में कार्यालय कार्यशैली की सुविधाओं व समस्याओं से वे अवगत हुए.
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय की प्रबंध व्यवस्था, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, नीलाम पत्र वाद, राजस्व वसूली, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आदि की जानकारी उन्होंने प्राप्त की. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का कुल लक्ष्य 2772 के विरुद्ध 1912 लाभुकों को भुगतान किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ( एंबुलेंस) का लक्ष्य 54 के विरुद्ध 36 का भुगतान किया गया है . प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 8 प्रखंडों में मशीन एवं उपस्कर की लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा तीन लाख रुपये अधिकतम प्रोत्साहन राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है. बस पड़ाव व यात्री शेड का निर्माण प्रथम चरण में लक्ष्य 23 के विरूद्ध 21 पूरा कर लिया गया है.
द्वितीय चरण में 29 लक्ष्य के विरुद्ध 8 पूर्ण व 14 निर्माणाधीन है. तृतीय चरण में लक्ष्य 20 है जिसमें पूर्ण चार व 11 निर्माणाधीन है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्र्रमोद कुमार, सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
78 आवेदन किए गए स्वीकृत
जिले में निजी क्षेत्र में तीन मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया है. ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया गया है. हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान में 100 प्राप्त आवेदन हुए जिसमें 78 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. एसडीओ से अनुशंसा प्राप्त 3, अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन 18, त्रुटि निराकरण हेतु एक आवेदन प्राप्त है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क
Share this story
Motihari तैयारी जिले में खुलेंगे तीन मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण स्कूल - Samachar Nama
Read More
No comments:
Post a Comment