Rechercher dans ce blog

Friday, June 2, 2023

खाटूश्यामजी में अब होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन होगा: ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई,लगातार बढ़ र... - Dainik Bhaskar

सीकर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

सीकर के खाटूश्याम मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब सीकर जिला प्रशासन ने खाटूश्यामजी क्षेत्र में कई निर्णय लागू किए हैं। अब खाटूश्यामजी में होटल के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरुरी होगा। इसके अलावा अब खाटूश्यामजी में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने आदेश जारी कर बताया है कि खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में मेला अवधि के अतिरिक्त भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने - जाने के कारण कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त धर्मशालाओं, होटलो मे संचालक द्वारा स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाना अनिवार्य है। अतः होटल संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि स्थाई - अस्थाई स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन 15 दिवस मे करवाया जाना सुनिश्चित करे। SHO खाटूश्यामजी को निर्देशित किया है कि विशेषतः खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र मे समस्त धर्मशालाओ, होटलो मे काम करने वाले स्थाई-अस्थाई स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन के संबंध मे समय-समय पर अभियान चलाकर जांच किया जाना सुनिश्चित करे।

नगरपालिका क्षेत्र खाटूश्यामजी मे संचालित दुकान, वेंडर ठेले वाले एवं अन्य (स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त) का पुलिस वेरिफिकेशन विशेष टीम का गठन कर थानाधिकारी खाटूश्यामजी द्वारा उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ के निर्देशन में किया जाए। इस कार्रवाई के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि संज्ञान मे आती है तो जिला कलेक्टर को तुरन्त सूचित करेगे । अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका खाटूश्यामजी सुनिश्चित करेगे कि क्षेत्र पार्किग के अतिरिक्त निजी, रोडवेज का ठहराव निषेध रहे तथा क्षेत्र मे गैर अनुमत स्थानो पर वेंडर,ठेलो, हाथगाड़ी का संचालन ना हो तथा नियमित यातायात का संचालन सुचारू रूप से रहे तथा इस संबंध मे की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 05 दिवस मे जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगे । उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ व थानाधिकारी खाटूश्यामजी द्वारा संयुक्त टीम का गठन कर नगरपालिका खाटूश्यामजी लम्बे समय से रह रहे प्रवासियो (विशेषतः अन्य राज्य के (नागरिक) को स्थानीय नागरिको के सहयोग से सकारात्मक माहौल में चिन्हित कर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करे ।

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक्ट में कार्रवाई
ओवर क्राउडेड यात्री वाहनों की छतों पर सवारियों को लेकर वाहन संचालन के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे तथा ऐसे वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 207 (1) एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करें। बिना वैध अनुज्ञा पत्र संचालित यात्री वाहनों एवं अवैध रूप से सवारी ढोने वाली जीप, कारों के नियमानुसार चालान बनाया जाकर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करे तथा ऐसे वाहनों के पंजीयन मोटर वाहन अधिनियम 1988 एव अन्य सुसंगत प्रावधानो के अनुसार निलंबन, निरस्तीकरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे ।

नशे और अवैध हथियार के खिलाफ भी होगी चैकिंग
थानाधिकारी, खाटूश्यामजी को निर्देशित किया जाता है कि बाहरी राज्यों द्वारा जारी सिम जिनका आपराधिक दुरूपयोग हो रहा है, अवैध हथियार, मादक पदार्थ यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, जिले के प्रवेश द्वार, प्रमुख चिन्हित सड़को आदि पर आकस्मिक चैकिंग नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करे । कानून व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग यथा सीएलजी सदस्य, महिला सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र आदि को क्रियाशील किया जाये तथा आगामी त्यौहारो का आंकलन करते हुए प्रत्येक थाना, ब्लॉक स्तर पर सीएलजी सदस्यों की नियमित रूप से बैठक आयोजित करवाया जाना सुनिश्चित करे ।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


खाटूश्यामजी में अब होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन होगा: ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई,लगातार बढ़ र... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...