Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 21, 2023

CNG Taxi: दलल म सएनज टकस क लइफलइन बढ अब परमट क वधत हग 15 सल - अमर उजल

Taxi Cab - फोटो : For Reference Only

विस्तार

दिल्ली के हजारों टैक्सी मालिकों को एक बड़ी राहत देते हुए परिवहन विभाग ने निर्देश दिया है कि सीएनजी या अन्य स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट रखने वाली सभी टैक्सियों की परमिट की वैधता अब बढ़ाकर 15 साल तक कर दी जाएगी। हालांकि, यह एक्सटेंशन मोटर वाहन अधिनियम, 1988, केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR), 1989 और दिल्ली मोटर वाहन नियम (DMVR), 1993 में निर्धारित अन्य सभी निर्धारित शर्तों की पूर्ति के अधीन है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि इस कदम से उन हजारों टैक्सी चालकों को मदद मिलेगी जो अपने सीएनजी वाहनों को अब कुल 15 वर्षों तक चला पाएंगे।

उन्होंने कहा, "यह शहर में टैक्सी मालिकों और ऑपरेटरों के कल्याण और सुविधा को सुनिश्चित करते हुए परिवहन के स्वच्छ और हरित तरीके प्रदान करने की दिशा में एक पहल है।"

Adblock test (Why?)


CNG Taxi: दिल्ली में सीएनजी टैक्सी की लाइफलाइन बढ़ी, अब परमिट की वैधता होगी 15 साल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...