Rechercher dans ce blog

Monday, November 21, 2022

बिगड़ैल वाहन चालकों को पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक, मोटर वाहन अधिनियम के तहत... - Latest Hindi Himachal Pradesh News: HNN - https://ift.tt/SWZ4eFc

HNN / सोलन

सोलन पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए तकरीबन 159 चालान किए। पुलिस की इस कार्यवाही से नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। दरअसल, जिला पुलिस ने नाका लगाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 159 चालान किए और मौके पर 11,500 रुपए जुर्माना वसूला है।

बता दें कि इनमें शराब पीकर वाहन चलाने पर 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर एक और बिना हेलमेट के 28, बिना सीट बेल्ट के 8 व अन्य 100 चालान किए। इस दौरान पुलिस ने कुछ वाहन चालकों को नियमों का पाठ भी पढ़ाया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने पर पुलिस ने 9 चालान कर 900 रूपये जुर्माना वसूला।

उधर, पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा बार-बार हिदायत दी जा रही थी। लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन चालक सरपट सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे थे, और नियमो की अनदेखी कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस द्वारा यह कड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई।

Adblock test (Why?)


बिगड़ैल वाहन चालकों को पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक, मोटर वाहन अधिनियम के तहत... - Latest Hindi Himachal Pradesh News: HNN - https://ift.tt/SWZ4eFc
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...