- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- VDO, Fireman, Motor Vehicle Sub Inspector Have Demanded To Release The Exam Results, The Unemployed Said Will Agitate Across The State
जयपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर विरोध करते बेरोजगार युवा।
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर शुरू हुआ विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को फायरमैन, ग्रामीण विकास अधिकारी और मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कई महीनों का वक्त बीत जाने के बाद भी एक प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के लाखों छात्र असमंजस की स्थिति में है। बोर्ड की लेट लतीफी की वजह से छात्र ना तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पा रहे हैं, ना ही नौकरी कर पा रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड को जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करना चाहिए। लेकिन अगर बोर्ड द्वारा ऐसा नहीं किया गया। तो प्रदेशभर बेरोजगार में बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में परिणाम तैयार करने में थोड़ा वक्त जरूर लगा है। लेकिन, अब जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म होगा। उन्होंने कहा कि परिणाम जारी करने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। ऐसे में जल्द ही ग्रामीण विकास अधिकारी, फायरमैन और मोटर वाहन उपनिरीक्षक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर बेरोजगारों का प्रदर्शन: VDO, फायरमैन, मोटर वाहन उप-निरीक्षक परीक्षा... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment