BPSC MVI Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 1 अप्रैल को मोटर वाहन निरीक्षक (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं। परीक्षा 5 मार्च और 6 मार्च को हुई थी।
उम्मीदवार ऑफलाइन मोड के माध्यम से भी आपत्ति उठा सकते हैं। उम्मीदवार अपनी आपत्ति निम्न पते पर पोस्ट कर सकते हैं-
सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ, बेली रोड, पटना - 80001।
उम्मीदवारों को लिफाफे पर नाम और विज्ञापन के नाम का उल्लेख करना आवश्यक है। आपत्तियां उपरोक्त पते पर 12 अप्रैल शाम 5 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे चेक करें आंसर की
-बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होमपेज पर मोटर वाहन निरीक्षक उत्तर कुंजी देखें।
-लिंक पर क्लिक करें।
-स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगा।
-भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति जांचें और रखें।
Direct link to check the General Studies answer key
Direct link to check the Automobile Engineering answer key
Direct link to check the Mechanical Engineering answer key
Direct link to check the Motor Vehicle Rules and Act answer key
first published:April 2, 2022, 1:17 p.m.
BPSC MVI Answer Key: मोटर वाहन निरीक्षक परीक्षा की 'आंसर की' bpsc.bih.nic.in पर जारी, यहां से करें च - News24 Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment