Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 30, 2022

जामताड़ा: एमवीआई ने दो मालवाहक वाहनों को किया जब्त - Lagatar Hindi

Jamtara : एमवीआई शाहनवाज ने बुधवार 30 मार्च को बिना चालान व ओवरलोडिंग में दो मालवाहक वाहनों को जब्त किया है. झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम के उल्लंघन के जुर्म में वाहन संख्या डब्लूबी 23 ई 5786 को पकड़ा. उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988, झारखंड मोटर करारोपण अधिनियम 2001 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 02 लाख 15 हजार 900 रुपये जुर्माना किया गया है. वहीं नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक वाहन को जब्त कर अगले आदेश तक वाहन को अभिरक्षा में रखने के लिए नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया.

क्षमता से अधिक लोडिंग के अलावा परिवहन सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करने एवं विभिन्न कागजात नहीं होने के कारण वाहन संख्या एनएल 02 क्यू 2996 से 2 लाख 19 हजार 150 रुपये जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में मोटरयान निरीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वाहन मालिकों एवं चालकों को सख्त निर्देश दिया कि सभी दस्तावेज दुरुस्त कर ही वाहन को सड़क पर भेजें.

लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जामताड़ा :  14 अप्रैल काे जेल भरो अभियान में गिरफ्तारी देंगे आजसू कार्यकर्ता : तरुण

Adblock test (Why?)


जामताड़ा: एमवीआई ने दो मालवाहक वाहनों को किया जब्त - Lagatar Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...