Rechercher dans ce blog

Friday, February 11, 2022

शनिवार-रविवार को आयोजित होगी जयपुर मोटर वाहन निरीक्षण सीर्धी भर्ती परीक्षा - Sanjeevni Today

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 एवं 13 फरवरी (शनिवार -रविवार) को जयपुर मोटर वाहन निरीक्षण सीर्धी भर्ती परीक्षा -2021 का आयोजन जयपुर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा के निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन कराने के लिए व्यापक व्यवस्था कर दी गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: अनोखा गांव: जहां आज भी लड़कियां धारण करती हैं जनेऊ, वजह कर देगी आपको भी हैरान

बोर्ड सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि बोर्ड निष्पक्ष, पारदर्शी एवं परीक्षा आयोजन में गोपनीयता बनाये रखते हुए परीक्षा सम्पन्न कराने कटिबद्ध है। जयपुर मोटर वाहन निरीक्षण भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोकने एवं नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश से पूर्व व्यापक तलाशी के पश्चात अनुमत दस्तावेजों के आधार पर पहचान सुनिश्चित होने एवं फेस्किंग प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें: अगर शराब का नशा सिर में चढ़ जाए तो तुरंत करें ये उपाय, चुटकियों में उतर जाएगा हैंगओवर

बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्न पत्र के पैकेट खोले जाने के संबंध में भी केन्द्राधीक्षक को भी स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं पत्र के शील्ड पैकेट निर्धारित समय एवं अनुमत अधिकारियों की उपस्थिति तथा निर्धारित प्रक्रिया की पालना कठोरता से की जाये। सर्तकता दल, आंतरिक सर्तकता दल सहायक केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को भी स्पष्ट हिदायत दी गई है कि प्रश्न पत्र के पैकेट खोलने संबंधी निर्धारित प्रक्रिया की पालना करवाना जाना सुनिश्चित करें।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 24.30 लाख में 9314188188

Adblock test (Why?)


शनिवार-रविवार को आयोजित होगी जयपुर मोटर वाहन निरीक्षण सीर्धी भर्ती परीक्षा - Sanjeevni Today
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...