Jaipur: मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती पर अब एक पुस्तक विशेष में सवालों की संख्या ज्यादा आने से विवाद गहराने लगे हैं. अभ्यर्थियों ने परीक्षा के 150 सवालों में से करीब 70 सवाल जोन टेक कोचिंग की दो महीने पहले लॉन्च की गई पुस्तक में से आने पर आपत्ति जताई है. साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा इस पूरे मामले को अब कोर्ट में चुनौती दी जा रही है.
गौरतलब है कि 197 पदों पर 12 और 13 फरवरी को आयोजित मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में करीब 6 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, लेकिन 150 नम्बर के पेपर में से एक ही बुक से करीब 70 सवाल आने के बाद भर्ती से जुड़े बेरोजगारों ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें: महिला प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 16 करोड़ की हेरोइन, निकालने में डॉक्टर्स को लगे 2 दिन
भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी मुफीद खान का कहना है कि "जोन टेक कोचिंग जिसने महज दो महीने पहले ही एक पुस्तक लॉन्च की और इसी पुस्तक में से करीब 70 सवालों का आना परीक्षा को सवालों के घेरे में खड़ा करता है. इसके साथ ही पहले भी कई भर्ती परीक्षाओं में इस कोचिंग की पुस्तक में सवालों की संख्या को लेकर विवाद खड़े हुए हैं. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भी शिकायत दी गई है."
वहीं, दूसरी ओर जोन टेक कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर करण यादव का कहना है कि "करीब 50 फीसदी से ज्यादा सवाल आना ये बताता है की हम कोई भी पुस्तक वर्तमान में परीक्षाओं की स्थिति को देखकर बनाते हैं. हमारे द्वारा निकाली गई पुस्तक सभी के लिए थी, ना की किसी कोचिंग विशेष के लिए, ऐसे में सिर्फ परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं."
मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती में बढ़ा विवाद, एक पुस्तक विशेष से 50 % सवाल आने के आरोप - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment