Rechercher dans ce blog

Wednesday, February 23, 2022

सहूलियत: सिकरिया में मोटर वाहन ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ, लोगों मिलेगी सहूलियत - दैनिक भास्कर

जहानाबाद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने सदर प्रखंड अंतर्गत सिकरिया पंचायत के मिल्की गांव में मोटर वाहन प्रशिक्षण के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त एक ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि नए संस्थान में चार पहिया, बस, ट्रक इत्यादि वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे ड्राइविंग के क्षेत्र में लोगों को कौशल पाने का अच्छा अवसर जिले में ही उपलब्ध हो सकेगा। दरअसल बिहार राज्य परिवहन विभाग के द्वारा इस केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय निर्देशानुसार इस वाहन चालक प्रशिक्षण स्कूल खोला गया है, जिसमें सभी तरह के विभागीय गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लोगों को ट्रेनिंग देने का प्रावधान है।

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेनिंग स्कूल के सर्टिफिकेट के आधार पर ही लोगों को दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा निर्गत किया जा सकेगा। जिले में यह मोटर ट्रेनिंग प्रशिक्षण स्कूल आधुनिक तकनीक पर बनाया गया है, जिससे जिलावासियों को अब काफी सुविधा होगी। मौके पर सेवनन पंचायत के मुखिया अजीत कुमार व सिकरिया मुखिया समेत सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे। उक्त अवसर पर स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण केन्द्र में सीखने के लिए आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध रहने से प्रशिक्षुओं को काफी सहुलियत होगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सहूलियत: सिकरिया में मोटर वाहन ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ, लोगों मिलेगी सहूलियत - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...