घर बैठे कर सकेंगे आवेदन : लर्निंग लाइसेंस, रिन्युअल, डुप्लीकेट और संशोधन के बाद परिवहन विभाग की नई तैयारी। वाहन ट्रांसफर समेत 14 और सेवाएं होंगी ऑनलाइन। सारथी पोर्टल लाइसेंस और वाहन पोर्टल वाहनों से संबंधित है। दोनों पोर्टल पर एक-एक करके सुविधाएं शुरू होंगी।
इंदौर
Published: February 26, 2022 03:09:05 am
इंदौर. परिवहन विभाग वाहन ट्रांसफर समेत 14 और ऐसी सेवाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है, जिनके लिए आवेदकों को आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता था। इन सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट और संशोधन की ऑनलाइन सुविधा मिल रही है।
केंद्र सरकार द्वारा देशभर के वाहनों की जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया एकीकृत करने की शुरुआत कर दी गई है। इसका उद्देश्य आरटीओ कार्यालय में दलालों-एवजी के माध्यम से होने वाला भ्रष्टाचार रोकना और जनता को घर बैठे सुविधा देना है। संभागीय परिवहन उपायुक्त सपना जैन ने बताया कि फेसलेस लर्निंग लाइसेंस के साथ लाइसेंस से जुड़ी अन्य सेवाएं भी कुछ दिन पहले ऑनलाइन कर दी गई हैं। इससे कार्यालय में भीड़ कम होने लगी है। 14 और सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही कुल 18 सुविधाओं का लाभ लोग घर बैठे ले सकेंगे।
आवेदन से लेकर पूरी प्रक्रिया घर बैठे
सारथी पोर्टल लाइसेंस और वाहन पोर्टल वाहनों से संबंधित है। दोनों पोर्टल पर एक-एक करके सुविधाएं शुरू होंगी। इसमें सबसे खास वाहन ट्रांसफर है। वर्तमान में इसके लिए क्रेता-विक्रेता दोनों को कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है। इसका ऑनलाइन विकल्प तलाशा जा रहा है। सभी सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन के बाद आरटीओ अधिकारी और बाबू फाइल को सत्यापित करेंगे। इसके बाद ही काम हो सकेगा।
एक Click पर मिलेंगी International Driving Permit समेत 14 सेवाएं
ये 14 सेवाएं होंगी ऑनलाइन
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट
लाइसेंस से वाहन की श्रेणी बदलना
मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण का आवेदन
पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण का आवेदन
पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाण-पत्र
पंजीकरण प्रमाण-पत्र के लिए एनओसी
मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण की सूचना
मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण का आवेदन
पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन
मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन
राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिन्ह सौंपने के लिए आवेदन
किराया-खरीद करार की अनुशंसा
किराया-खरीद करार की समाप्ति
अगली खबर
एक Click पर मिलेंगी International Driving Permit समेत 14 सेवाएं - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment