Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 15, 2021

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए TVS Motor और BMW Motorrad ने किया समझौता, जानें डिटेल - TV9 Bharatvarsh

TVS Motor और BMW Motorrad मिलकर नए प्लेटफॉर्म डेवलप करेंगी और इन सिंपल प्लेटफॉर्म पर अपने खास प्रोडक्ट बनाएंगी. इन प्रोडक्ट्स को ग्लोबल तौर पर बेचा जाएगा.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए TVS Motor और BMW Motorrad ने किया समझौता, जानें डिटेल

सांकेतिक तस्वीर

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और फ्यूचर टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया के साथ अपनी लॉन्ग-टर्म कॉर्पोरेटिव पार्टनरशिप के विस्तार की घोषणा की है. दोनों कंपनियों द्वारा कंबाइन तौर पर डेवलप किया गया पहला प्रोडक्ट अगले दो सालों में दुनिया के सामने लाया जाएगा.

दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से नए प्लेटफॉर्म डेवलप करेंगी और इन सिंपल प्लेटफॉर्म पर अपने खास प्रोडक्ट बनाएंगी. इन प्रोडक्ट्स को ग्लोबल तौर पर बेचा जाएगा. पार्टनरशिप के तहत, टीवीएस, बीएमडब्ल्यू मोटरराड प्रोडक्ट्स के डिजाइन और डेवलपमेंट के साथ-साथ सप्लाई चेन मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियलाइजेशन की देखभाल के लिए जिम्मेदार होगा. चेन्नई स्थित कंपनी डिजाइन और निर्माण में इंजीनियरिंग स्किल की देखभाल करना जारी रखेगी और साथ ही प्रोडक्ट्स को बेस्ट-इन-क्लास क्वालिटी ऑफर करेगी.

बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टीवीएस दोनों ही कस्टमर सेगमेंट की ग्लोबल जरूरतों को ट्रैक करते हुए फ्यूचर मोबिलिटी स्पेस में उभरती टेक्नोलॉजी का आपस में इस्तेमाल करेंगे.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर क्यों जोर दे रहीं कंपनियां 

ये टाई-अप ऐसे समय में हुआ है जब ओला इलेक्ट्रिक और एथर जैसे नए जमाने के स्टार्ट-अप इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंवेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं, जिससे TVS और Bajaj Auto जैसे पुराने टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर्स को भी इसका पालन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. Mahindra & Mahindra और Tata Motors जैसे टॉप व्हीकल मेकर भी EV में भारी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं क्योंकि भारत पॉल्यूशन और फ्यूल इंपोर्ट को कम करने के लिए व्हीकल मैनुफैक्चरर्स को इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है.

वर्तमान में, देश में कुल टू व्हीलर्स की सेल में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान होता है, जिसका बड़ा कारण हाई बैटरी कॉस्ट और चार्जिंग बेसिक स्ट्रक्चर की कमी है. TVS और BMW Motorrad ने मोटरसाइकिल बनाने के लिए 2013 में एक लंबे पीरियड के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और अब दोनों कंपनियों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स को डेवलप करने के सौदे पर विस्तार कर रहे हैं जो ग्लोबली बेचे जाएंगे. टीवीएस ने कहा कि इस पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट अगले 24 महीनों में शो किया जाएगा.

इससे पहले दिन में, टीवीएस के शेयरों में 7.4% तक की उछाल आई है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनियां भारत से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और एक्सपोर्ट करने के लिए एक संयुक्त गठबंधन (Joint Alliance) की अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

नए साल में महंगी हो जाएंगी Toyota की ये दो कारें, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह

Royal Enfield Super Meteor 650 की इमेज ऑनलाइन लीक, जानिए 5 खास बातें

Adblock test (Why?)


भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए TVS Motor और BMW Motorrad ने किया समझौता, जानें डिटेल - TV9 Bharatvarsh
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...