Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 7, 2021

Munich Motor Show में फॉक्सवैगन ने पेश की अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार, जानिये इसकी खासियत - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी, फॉक्सवैगन ने जर्मनी में शुरू हुए म्यूनिख मोटर शो में अपनी नई आईडी लाइफ कॉन्सेप्ट को अनवील किया है। यह एक कॉम्पैक्ट शहरी क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट पर आधारित कार है, जो कंपनी की आने वाली भविष्य की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कारों का पहले से एक आइडिया देती है। आपको बता दें कार का प्रोडक्शन वर्जन 2025 तक बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

फॉक्सवैगन आईडी लाइफ फॉक्सवैगन के एमईबी एंट्री लेवल प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो भविष्य में कपरा और सीट से ईवीएस को भी आधार बनाएगी। इसमें एमईबी प्लेटफॉर्म का संशोधित एडिशन है और इसमें 2,650 मिमी का छोटा व्हीलबेस है। इसमें सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर है जो 231bhp की पॉवर उत्पादन करती है। इतना ही नहीं, यह कार महज़ 7 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ब्रांड का ID3 और ID 4 रियर-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल के रूप में आती है।

इसमें 57kWh की हाई-वोल्टेज बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि नई फॉक्सवैगन आईडी लाइफ सिंगल चार्ज पर लगभग 400kms की रेंज शानदार ड्राइविंग रेंज पेश करने में सक्षम है। वाहन में परिचित आईडी डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं। इसमें क्रॉसओवर डिज़ाइन तत्वों के साथ बॉक्सी डिज़ाइन है। एयर चैंबर टेक्सटाइल से बनी एक व्यक्तिगत और हटाने योग्य छत, ID.LIFE में एक खुली हवा का एहसास देती है, साथ ही वाहन के वजन को भी कम करती है।

फॉक्सवैगन का दावा है कि आईडी लाइफ विभिन्न प्रकार के डिजिटल अनुभवों का एक साथी है। इसे कुछ ही समय में सिनेमा या गेमिंग लाउंज में बदला जा सकता है। वाहन एक वीडियो गेम कंसोल और प्रोजेक्टर के साथ आता है, साथ ही एक प्रोजेक्शन स्क्रीन जो आवश्यकता पड़ने पर डैश पैनल से फैली हुई है। अन्य उपकरणों को इंटीरियर में 230-वोल्ट / 16-एम्पी बिजली की आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार जोड़ा जा सकता है। बता दें म्यूनिख मोटर शो में फॉक्सवैगन के अलावा मर्सिडीज़ बेन्ज़, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारों ने अपनी भविष्य की कारों को पेश किया। जिनमें से कुछ रिसाइकिल किये गए रॉ मैटेरियल से तैयार की गई हैं।  

Edited By: Rishabh Parmar

jagran ads

Adblock test (Why?)


Munich Motor Show में फॉक्सवैगन ने पेश की अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार, जानिये इसकी खासियत - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...