Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

कागजात के लिए आटो चालकों को अब नहीं दी जाएगी मोहलत - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, धनबाद : आटो चालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी और न ही कागजात जमा करने के लिए उन्हें अब मोहलत दी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन व परिवहन विभाग मंगलवार से आटो चालकों के खिलाफ अभियान भी शुरू करेगी। इसके तहत यदि आटो के कागजात दुरूस्त नहीं पाए गए या फिर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और शहर में जाम की समस्या से पूरी तरह निजात पाने के लिए परिवहन विभाग, यातायात विभाग के साथ मिलकर पूरे कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। दूसरी तरफ जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले के सभी आटो एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक बुलाई है। जिसमें विभाग की ओर से यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित रूट पर तीन सितंबर से बसों का परिचालन शुरू हो गया। यातायात व्यवस्था पर भी दबाव काफी कम हो गया। इसी क्रम में अब आटो को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है ताकि जाम जैसी समस्या से निजात पाया जा सके।

------------------------------

शहर में आटो का परिचालन सीमित संख्या में होना चाहिए। शहर के अंदर सात हजार आटो चलाने के परिवहन विभाग का निर्णय स्वागतयोग्य है। इस संबंध में पूर्व में भी संघ परिवहन विभाग अपनी सहमति दे चुका है।

रविन्द्र कुमार, सेवादल चालक संघ

----------------------------

शहर में आटो की संख्या सीमित होनी चाहिए। इस संबंध में पूर्व में प्रशासनिक स्तर पर यूनियन के साथ वार्ता भी हुई है। प्रशासन का यह पहल काफी सराहनीय कदम होगा।

सुनील पासवान, संयुक्त सचिव झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन

--------------------------------

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के अंदर आटो की संख्या निर्धारित करना आवश्यक है। मंगलवार को आटो यूनियनों की बैठक बुलाई गई है। कागजात मांगा गया था। इस दौरान संख्या निर्धारण, रूट व अन्य चीजों पर वार्ता की जाएगी। जिन्होंने जमा नहीं किया है उन्हें अब समय नहीं दिया जाएगा।

ओमप्रकाश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


कागजात के लिए आटो चालकों को अब नहीं दी जाएगी मोहलत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...