Rechercher dans ce blog

Friday, May 28, 2021

ऐसी कैसी सख्ती: गुजरात के सूरत में गलत दिशा में साइकिल चलाने पर काट दिया चालान - अमर उजाला - Amar Ujala

पीटीआई, सूरत Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 28 May 2021 06:46 PM IST

सार

गुजरात के सूरत शहर में यातायात संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराने का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां गलत दिशा में साइकिल चला रहे 47 साल के एक आदमी का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है। यह मामला उस समय सामने आया जब चालान की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पिक्साबे

ख़बर सुनें

विस्तार

दरअसल, विद्युत करघा चलाने वाला राजबहादुर यादव नामक एक व्यक्ति गुरुवार की सुबह सचिन जीआईडीसी इलाके में सड़क पर साइकिल से जा रहा था। तभी एक महिला कांस्टेबल कोमल डांगर ने उसे रोका और गलत दिशा में साइकिल चलाने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक चालान जारी कर दिया।
विज्ञापन

चूंकि,यह कोर्ट मेमो है, इसलिए यादव को इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने की जरूरत है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात पर एतराज जताया कि पुलिस एक साइकिल चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कैसे कर सकती है।

इस पूरे मामले पर सूरत शहर के यातायात पुलिस उपायुक्त प्रशांत सुंबे ने माना कि महिला कांस्टेबल को साइकिल चालक को यह बताना चाहिए था कि यह चालान मोटर वाहन अधिनियम की बजाय गुजरात पुलिस अधिनियम के तहत जारी किया गया है।

सुम्बे ने शुक्रवार को कहा कि एक साइकिल चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत नहीं बल्कि गुजरात पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। साइकिल चालक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह इस मामले में अदालत के सामने पेश होंगे और अदालत जो भी फैसला करेगी वह मानेंगे।

Adblock test (Why?)


ऐसी कैसी सख्ती: गुजरात के सूरत में गलत दिशा में साइकिल चलाने पर काट दिया चालान - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...