Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 13, 2021

Jabalpur Corona News: मास्क नहीं लगाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट की भी कार्रवाई - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 14 Apr 2021 06:32 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना महामारी अपने चरम पर है। लेकिन लोगों में जागरूकता का अभाव अभी भी देखा जा सकता है। कोरोना में बिना मास्क लगाए, तीन सवारी और नियमों का पालन नहीं करने वाले हजारों वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।

यातायात एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि यातायात पुलिस शहर के सभी मुख्य स्थानों में चेकिंग कर रही है। इसमें मुख्य मास्क की चेकिंग थी। लेकिन चेकिंग के दौरान देखा गया कि वाहन चालक एक ही वाहन तीन सवारी बैठकर बिना मास्क लगाएं ही घूम रहे है। जिसे देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि उन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई करें। टीम ने ऐसे हजारों वाहन चालकों के चालान किए हैं, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे।

वाहन रोकते ही बढ़ा देते है वाहन की रफ्तार : वाहन चेकिंग के दौरान जब नियम तोड़ने वालों को पुलिस रोकती है, तो कई वाहन चालक ऐसे होते है, जो वाहन की रफ्तार बढ़ा देते हैं। ऐसे में कोई हादसा नहीं हो इसके लिए उन वाहन चालकों को रोका नहीं जाता। हालांकि कुछ दूर जाते ही पुलिस का दूसरा बल उन वाहन चालकों को रोक लेता है। इसके अलावा कई ऐसे भी वाहन चालक होते हैं, तो नियम तोड़ने के बाद भी अपना तर्क देते हुए यातायात पुलिस पर ही वाहन छोड़ने का दबाव बनाने लगते हैं यही नहीं वह वरिष्ठ अधिकारियों तक से संपर्क करते हुए अपना तर्क देने लगते हैं। लेकिन जब अधिकारी ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से बात करके मामला समझते हैं, तो फिर उनका चालान कर दिया जाता है।

इतनी की गई कार्रवाई : मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2199 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। मास्क नहीं लगाने वाले 2196 के चालान किए गए। यह आकड़ा सिर्फ 8 दिन का है।

------------

सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना महामारी की चेन को ब्रेक करने के लिए यदि जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकले और वाहन में तीन या दो सवारी बैठकर नहीं जाएं। जब भी घर से निकले मास्क जरूर लगाएं, लेकिन वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे देखते हुए ऐसे वाहन चालकों का कोरोना गाइड लाइन के नियम का पालन नहीं करने और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान किया जा रहा है।

- संजय अग्रवाल, एएसपी यातायात

Posted By: Brajesh Shukla

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


Jabalpur Corona News: मास्क नहीं लगाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट की भी कार्रवाई - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...