ख़बर सुनें
सोनभद्र। पंचायत चुनाव के लिए तैनात कर्मियों को मतदेय स्थल पर ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया जा रहा है। डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर एआरटीओ प्रशासन अनिल मिश्र की ओर से करीब 1850 बस, ट्रक समेत अन्य वाहन स्वामियों को चुनाव के लिए पत्र भेजा गया है। अधिग्रहण आदेश मिलने के बाद भी चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध न कराने वाले मोटर मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
जिले में चुनाव के लिए अब तक 841 मतदान केंद्र और 2171 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें घोरावल ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायतों मेें 114 मतदान केंद्र, 294 मतदेय स्थल, करमा केे 63 ग्राम पंचायतों में 75 मतदान केंद्र, 224 मतदेय स्थल, राबट़्सज्गंज के 113 ग्राम पंचायतों में 143 मतदान केंद्र, 328 मतदेय स्थल, नगवां के 48 ग्राम पंचायतों में 57 मतदान केंद्र, 110 मतदेय स्थल, चतरा के 60 ग्राम पंचायतों में 66 मतदान केेंद्र, 153 मतदेय स्थल, चोपन के 36 ग्राम पंचायतों में 91 मतदान केंद्र, 237 मतदेय स्थल, दुद्वी ब्लॉक के 58 ग्राम पंचायतों में 70 मतदान केंद्र, 217 मतदेय स्थल, कोन के 31 ग्राम पंचायतों मेें 49 मतदान केंद्र, 142 मतदेय स्थल, बभनी के 40 ग्राम पंचायतों में 57 मतदान केंद्र, 132 मतदेय स्थल और म्योरपुर ब्लॉक के 72 ग्राम पंचायतों में 119 मतदान केंद्र व 333 मतदेय स्थल बनाए गए है। 29 अप्रैल को मतदान और दो मई को मतगणना होगी। 28 अप्रैल को मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए जाएंगे। मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया जा रहा है। एआरटीओ ने बताया कि लगभग 1200 बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहन और 1850 बोलेरो, स्कार्पियो समेत अन्य वाहनों को अधिग्रहण करने के लिए पत्र पुलिस कर्मियों के माध्यम से संबंधित वाहन स्वामियों को भेजवा दिया गया है।
पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगभग 1200 बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहन व 1850 बोलेरो, स्कार्पियो समेत अन्य वाहनों को अधिग्रहण किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के माध्यम से संबंधित वाहन स्वामियों को पत्र भेज दिया गया है। वाहनों को न देने वाले मोटर मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल मिश्रा, प्रशासन सहायक संभागीय अधिकारी, सोनभद्र।
जिले में चुनाव के लिए अब तक 841 मतदान केंद्र और 2171 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें घोरावल ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायतों मेें 114 मतदान केंद्र, 294 मतदेय स्थल, करमा केे 63 ग्राम पंचायतों में 75 मतदान केंद्र, 224 मतदेय स्थल, राबट़्सज्गंज के 113 ग्राम पंचायतों में 143 मतदान केंद्र, 328 मतदेय स्थल, नगवां के 48 ग्राम पंचायतों में 57 मतदान केंद्र, 110 मतदेय स्थल, चतरा के 60 ग्राम पंचायतों में 66 मतदान केेंद्र, 153 मतदेय स्थल, चोपन के 36 ग्राम पंचायतों में 91 मतदान केंद्र, 237 मतदेय स्थल, दुद्वी ब्लॉक के 58 ग्राम पंचायतों में 70 मतदान केंद्र, 217 मतदेय स्थल, कोन के 31 ग्राम पंचायतों मेें 49 मतदान केंद्र, 142 मतदेय स्थल, बभनी के 40 ग्राम पंचायतों में 57 मतदान केंद्र, 132 मतदेय स्थल और म्योरपुर ब्लॉक के 72 ग्राम पंचायतों में 119 मतदान केंद्र व 333 मतदेय स्थल बनाए गए है। 29 अप्रैल को मतदान और दो मई को मतगणना होगी। 28 अप्रैल को मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए जाएंगे। मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया जा रहा है। एआरटीओ ने बताया कि लगभग 1200 बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहन और 1850 बोलेरो, स्कार्पियो समेत अन्य वाहनों को अधिग्रहण करने के लिए पत्र पुलिस कर्मियों के माध्यम से संबंधित वाहन स्वामियों को भेजवा दिया गया है।
पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगभग 1200 बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहन व 1850 बोलेरो, स्कार्पियो समेत अन्य वाहनों को अधिग्रहण किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के माध्यम से संबंधित वाहन स्वामियों को पत्र भेज दिया गया है। वाहनों को न देने वाले मोटर मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल मिश्रा, प्रशासन सहायक संभागीय अधिकारी, सोनभद्र।
पंचायत चुनाव: वाहन न देने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई होगी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment