
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Sat, 20 Jan 2024 10:22 PM IST
कुल्लू। आरएलए कुल्लू के तहत निजी और व्यावसायिक वाहनों की पासिंग की गई। परिवहन विभाग के तय शेड्यूल के अनुसार शनिवार को तलोगी में वाहनों की जांच की गई।
वाहनों और दस्तावेजों की जांच मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) ने सुबह 10:00 बजे से आरंभ की। पासिंग के लिए कुल 42 वाहन आए थे, जिनमें 28 की हालत और दस्तावेज सही पाए गए। 14 में खामियां मिली हैं। पासिंग में सात निजी और 35 व्यावसायिक वाहनों को लेकर चालक पहुंचे थे।
निजी वाहनों में चार फिट और तीन सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे। व्यावसायिक वाहनों में 24 की हालत बिल्कुल सही पाई गई, जबकि 11 में खामियां मिली हैं। वाहन चालकों को वाहनों की सर्विस करने के उपरांत दोबारा पासिंग में आने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा ने कहा कि शनिवार को 42 वाहनों की पासिंग की गई, जिनमें 28 फिट पाए गए हैं। संवाद
वाहनों और दस्तावेजों की जांच मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) ने सुबह 10:00 बजे से आरंभ की। पासिंग के लिए कुल 42 वाहन आए थे, जिनमें 28 की हालत और दस्तावेज सही पाए गए। 14 में खामियां मिली हैं। पासिंग में सात निजी और 35 व्यावसायिक वाहनों को लेकर चालक पहुंचे थे।
निजी वाहनों में चार फिट और तीन सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे। व्यावसायिक वाहनों में 24 की हालत बिल्कुल सही पाई गई, जबकि 11 में खामियां मिली हैं। वाहन चालकों को वाहनों की सर्विस करने के उपरांत दोबारा पासिंग में आने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा ने कहा कि शनिवार को 42 वाहनों की पासिंग की गई, जिनमें 28 फिट पाए गए हैं। संवाद
Kullu News: 28 वाहन ही मिले फिट और 14 में खामियां - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment