Rechercher dans ce blog

Monday, November 20, 2023

VIDEO...शादी समारोह में मिले तो फिर वाहन रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा - Patrika News

विधानसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहन संचालकों को चेतावनी

-तय समय पर वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की तो फिर नहीं चला पाएंगे गाड़ी
नागौर. परिवहन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यों में इस्तेमाल करने के लिए अधिग्रहित वाहनों को बिना टीपी शादी समारोह में संचालित होता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से नागौर एवं डीडवाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए 500 बसें एवं 600 बोलेरो-स्कार्पियो वाहन को अधिग्रहित किया गया है। इन वाहनों के संचालकों को 22 नवंबर तक की शाम चार बजे तक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति की रिपोर्टिंग करनी है। परिवहन विभाग ने चेताया है कि समस्त वाहनों को तय समय पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी इस आदेश का कोई भी वाहन स्वामी उल्लंघन करते पाया गया, और मतदान के दिन अधिग्रहण फॉर्म लेने के बावजूद भी बिना टी पी शादी समारोह में संचालित होता पाया गया तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 167 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसके तहत उसे एक वर्ष तक की अवधि के कारावास अथवा जुर्माना या फिर दोनों ही कार्रवाइयां हो सकती है। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
हनुमान को चढ़े भोग, किया चालीसा का पाठ
नागौर. शहर के खत्रीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महावीर हनुमान को विविध प्रकार के व्यंजनों के भोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्पित किए गए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भजनों की एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां की। मेरे हनुमान आए हैं, नाम लिया हनुमान का तो हो गए अपने काम सरीखे भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कार्यक्रम में रामदयाल सारस्वत, सुखराम फिड़ौदा, भीकमचंद अग्रवाल, चांदमल पंवार, राजेन्द्र अरोड़ा, महेन्द्र अरोड़ा, गौरी शंकर रांकावत, बंशीलाल सर्वा एवं संजय सारस्वत आदि मौजूद थे।
अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
गिनाणी तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। महोत्सव में महादेव कोछप्पन प्रकार के भोग चढ़ाए गए। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव की भक्ति पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विविध रंगीय फूलों से सजा एकलिंग महादेव अपने विहंगम रूप में नजर आए। कार्यक्रम में संजना सोनी, शुभम सोनी, लक्ष्मीनारायण अग्रोया, दीपक अग्रोया,रमेश डांवर, मुकेश रोडा, जीतू डांवर,जितेंद्र ओझा, राकेश मौसूण,रमेश अग्रोया, हर्षिता सोनी, नितिन सोनी, शौर्य सोनी, रामकिशोर पंडित, प्रकाश दाधीच,सागर सोनी, नीरज शर्मा, गोपाल मौसूण, राजू सोनी, योगेश मौसूण,मदन डांवर आदि मौजूद थे

Adblock test (Why?)


VIDEO...शादी समारोह में मिले तो फिर वाहन रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...