Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 14, 2023

Kathua News: वाहनों की जांच में 49 वाहन फिट और 14 अनफिट - अमर उजाला

-मोटर व्हीकल विभाग ने लखनपुर में वाहन फिटनेस ट्रायल करवाया
संवाद न्यूज एजेंसी
लखनपुर। मोटर व्हीकल विभाग ने मंगलवार को लखनपुर में वाहन फिटनेस ट्रायल का आयोजन किया। इसमें कुल 63 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 49 वाहन फिट पाए गए। जबकि, 14 वाहनों को दस्तावेज व अन्य निर्धारित नियम पूरे न होने पर अनफिट करार दे दिया गया।
एआरटीओ कठुआ जुगल किशोर शर्मा ने बताया हर मंगलवार को वाहनों की फिटनेस ड्राइव चलाई जाती है। वाहनों की पूर्ण रूप से जांच की जाती है। सब दस्तावेज व जरूरी मानक पूर्ण होने पर फिटनेस प्रमाण पत्र सौंपे जाते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से वाहन चालकों को सचेत किया जाता है कि वे तय समय पर वाहन की जांच करवाएं। नशे से दूर रहें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने वाहन मालिक व चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय तय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें ताकि अपनी व दूसरों की जान सुरक्षित रहे।

Adblock test (Why?)


Kathua News: वाहनों की जांच में 49 वाहन फिट और 14 अनफिट - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...