न्यूज11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मोटर वाहन निरीक्षक संजय कुमार हंसदा ने इस अभियान के तहत जामताड़ा-दुमका मार्ग पर वाहनों के चेक किया. इस अभियान में दर्जनों वाहनों का कागजात की जांच की गई. जिसमें एक डंपर का कागजात फेल पाया गया.
वाहन चेकिंग अभियान में जांच में लगे पदाधिकारी ने बताया कि यह एक रूटिंग वाहन चेकिंग अभियान है. जिसके तहत आज विभिन्न वाहनों का कागजात को चेक किया जा रहा है. बहुत सारे वाहनों में देखा जाता है कि पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल होने के वावजूद वाहन चालक वाहनों से माल ढुलाई और अन्य काम में लगे रहते हैं.
इसलिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एक बड़ी वाहन को पकड़ा गया. साथ ही व्हीकल एक्ट के तहत जिससे जुर्माना वसूला किया गया.
जामताड़ा में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों के कागजात की ... - News11
Read More
No comments:
Post a Comment