Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 13, 2023

लग रही है मोटर वाहन ट्रिब्यूनल की विशेष लोक अदालत - Tarun Mitra

बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश अनुसार तथा मोटर वाहन ट्रिब्यूनल के जिला जज श्री मयंक चौहान के दिशा निर्देशन में 08 जुलाई, 2023 दिन शनिवार को मोटर वाहन ट्रिब्यूनल की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्दोष कुमार ने बताया कि दिनांक 08 जुलाई को मोटर वाहन ट्रिब्यूनल के संबंध में एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त जनता से अपील करते हुए कहा है कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में कराएं। विधि छात्रों के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में विधि छात्रों ने बरेली जनपद न्यायालय, तहसील सदर, थाना कोतवाली, कलेक्ट्रेट परिसर, बाल संप्रेक्षण गृह में प्रशिक्षण प्राप्त किया। विधि छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय, रजत कुमार, साधना कुमारी, सपना, सुशील कुमार, सतपाल सिंह द्वारा विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज निर्दोष कुमार ने बताया कि 20 जून, 2023 तक विधि छात्रों का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ आदेशानुसार चल रहा है, जिसमें छात्रों के आठ ग्रुप 08 सरकारी संस्थानों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


 

Adblock test (Why?)


लग रही है मोटर वाहन ट्रिब्यूनल की विशेष लोक अदालत - Tarun Mitra
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...