Rechercher dans ce blog

Sunday, June 18, 2023

अलमड: शरब पकर वहन चलन पर मटर सइकल चलक गरफतर मटर सइकल सज - Khabribox

 2,749 total views,  2,749 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों,  निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

उचित कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल को किया सीज

बीते कल दिनांक- 17.06.2023 को चौखुटिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल   संख्या-UK-04AJ-8639 के चालक कैलाश चंद्र जोशी, निवासी ग्राम दुधलिया महर, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।

यातायात नियमों के उल्लंघन, जुर्माना आदि की जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी प्रावधानों, जुर्माना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Adblock test (Why?)


अल्मोड़ा: शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर साइकिल चालक गिरफ्तार, मोटर साइकिल सीज - Khabribox
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...