
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Sat, 24 Jun 2023 12:58 AM IST
झज्जर। सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ओवरस्पीड ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए लेन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 161 वाहनों के चालान किए गए।मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11 वाहनों के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 150 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यातायात समन्वय झज्जर सत्य प्रकाश ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। संवाद
यातायात समन्वय झज्जर सत्य प्रकाश ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। संवाद
Jhajjar-Bahadurgarh News: जांच अभियान में 161 वाहनों के चालान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment