
यातायात थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान वाहन चालकों को भारी वाहनों के लिए निर्धारित लेन में चलने व लाइन चेंज और सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों बारे जागरूक किया गया। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने बारे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भारी वाहनों को अपनी निर्धारित बाईं लेन में चलने, गलत दिशा में वाहन ना चलाने व निर्धारित गति सीमा के नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक भारी वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गों पर निर्धारित किए गए अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 2416 वाहनों की जांच करते हुए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 299 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें ओवरस्पीड व ब्लैक फिल्म के चालान भी शामिल हैं।
देवेंद्र ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने, लेन ड्राइविंग और गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 95 वाहनों के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 173 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Jhajjar-Bahadurgarh News: यातायात पुलिस खूब लगा रही दम, फिर भी नहीं सुधर रहे हम - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment