
घायल का उपचार करते डॉक्टर - फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर गडथ के पास एक माल ढोने वाला वाहन 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई और चार बुरी तरह जख्मी हो गई। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK 10 0818 गडथ के पास रोड से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद घायलों को निकालकर उन्हें निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों में से दो चिन्यालीसौड़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून और अन्य दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान रोशन लाल (40) पुत्र जगरुलाल निवासी ग्राम जोखणी चिन्यालीसौड़ के रूप में हुई है।
Dehradun: चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर खाई में गिरा माल ढोने वाला वाहन, एक की मौत और चार लोग घायल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment