Rechercher dans ce blog

Friday, December 2, 2022

हमीरपुर में ट्रैफिक पुलिस चैकिंग अभियान: 9 चालकों को लगाया 22 हजार जुर्माना, नंबर प्लेट को टेप लगाकर या फोल... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Hamirpur
  • Hamirpur Traffic Police Campaign Against Mischievous Drivers, Who Putting Tape On The Number Plate Of The Bike Or Folding The Number Plate

हमीरपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग करते पुलिस कर्मी। - Dainik Bhaskar

नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग करते पुलिस कर्मी।

शरारती वाहन चालकों की ओर से नियमों की अवहेलना की जाती है। इसके बाद पुलिस पकड़ में न आने के लिए वे क्या-क्या तरीके अपनाते हैं, इसका खुलासा आज ट्रैफिक पुलिस अभियान में हुआ। हमीरपुर शहर में आज चैकिंग अभियान चलाया गया और कई युवाओं को जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान बेहद चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि शरारती तत्व पहले नियम तोड़ते हैं और फिर दोपहिया वाहन बाइक चालक की नंबर प्लेट के ऊपर टेप लगाकर या नंबर प्लेट को फोल्ड कर रहे हैं। यही नहीं बिना नंबर प्लेट के या अन्य किसी भी तरीके से नंबर प्लेट को अदृश्य बना रहे हैं।

वे ऐसा इसलिए कर रहे, ताकि उनके वाहन की नंबर प्लेट नहीं पढ़ी जा सके। यह जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से ऐसे वाहनों को नाका लगाकर रोका जा रहा है, ताकि उनके वाहनों की पूरी तरह जांच की जा सके।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई
जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा 9 वाहनों के 22 हजार रुपए के जुर्माने के कागज मोटर वाहन अधिनियम के अधीन चालान करके कोर्ट को भेजे गए। इस अभियान के तहत शुक्रवार को 2 बाइक चालक नम्बर प्लेट को फोल्ड करके ड्राइव करते हुए मिले। बाइक का नम्बर केवल HP84 ही दिखाई दे रहा था।

दोनों बाइक के मालिकों को थाना सुजानपुर में लाकर पूछताछ की गई व उनके नंबर सत्यापित किए गया। बाइक के पूरे नंबर HP84-4060 व HP84-1685 पाए गए, हालांकि पुलिस ने इन दोनों बाइकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया, लेकिन हिदायत भी दी गई।

SP डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि शरारती दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों को नाका लगाकर पकड़ा जा रहा है। उनके चालान भी काटे जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हमीरपुर में ट्रैफिक पुलिस चैकिंग अभियान: 9 चालकों को लगाया 22 हजार जुर्माना, नंबर प्लेट को टेप लगाकर या फोल... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...