Rechercher dans ce blog

Saturday, November 12, 2022

चलाते हैं पुरानी Diesel कार? तो हो जाएं अलर्ट, 6 हजार कारों का कट गया मोटा चालान - TV9 Bharatvarsh

BS III Petrol और BS IV Diesel Vehicles पर 13 नवंबर तक प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सरकारी सख्ती बरत रही है, बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 11 नवंबर सुबह 6 बजे तक 5800 से ज्यादा चालान काटे हैं.

चलाते हैं पुरानी Diesel कार? तो हो जाएं अलर्ट, 6 हजार कारों का कट गया मोटा चालान
Diesel Cars Challan: देखें कितने रुपये का कट रहा चालान (सांकेतिक तस्वीर)

Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने BS-III Petrol और BS-IV Diesel पर दौड़ने वाले वाहनों पर रोक लगाई हुई है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के इस फैसले का पालन ना करने वालों पर अब सख्ती बरती जा रही है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के 5800 चालान काट दिए हैं. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर की सुबह 6 बजे तक सरकार द्वारा बनाए गए इस नियम को तोड़ने वाले 5882 वाहनों को रोक कर चलान काटे गए हैं.

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों की आवाजाही पर 13 नवंबर तक रोक लगा दी गई है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि आपातकालीन वाहनों को इस रोक से छूट दी गई है.

इन वाहनों को है छूट

बता दें कि इस प्रतिबंध से जिन वाहनों को छूट मिली है उनमें आपातकालीन सेवाओं, सरकारी और चुनाव संबंधी कार्यों के लिए चल रहे वाहनों को राहत दी गई है.

कब तक जारी रहेगा प्रतिबंध

लोगों को मन में इस बात को लेकर कंफ्यूजन चल रही कि इस प्रतिबंध में ढील दी गई है या नहीं, बता दें कि परिवहन विभाग ने यह साफ कर दिया है कि प्रतिबंध 13 नवंबर तक जारी रहेगा.

Adblock test (Why?)


चलाते हैं पुरानी Diesel कार? तो हो जाएं अलर्ट, 6 हजार कारों का कट गया मोटा चालान - TV9 Bharatvarsh
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...