By: Inextlive | Updated Date: Sat, 05 Nov 2022 23:49:48 (IST)
रांची (ब्यूरो) : ऐसे बकायेदारों के खिलाफ रांची परिवहन कार्यालय अब नरमी के मूड में नहीं है। रांची परिवहन विभाग द्वारा 8825 वाहनों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया गया है। इन वाहनों के पास सरकार का 42,41,35,630 रुपए बकाया है।
जारी किया गया नोटिस
जिला परिवहन की ओर से चार प्रकार के वाहनों की सूची तैयार की गई है। इसके तहत हेवी गुड्स व्हीकल (ट्रक, हाइवा, डंपर आदि), मीडियम गुड्स व्हीकल (ट्रक 709, 909,1109 आदि), हेवी पैसेंजर और मीडियम पैसेंजर कैटगेरी के वाहनों को चिह्नित किया गया है। नोटिस मिलने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वन टाइम टैक्स करना होगा जमा
वाहन मालिकों को टैक्स वन टाइम जमा करना होगा। हालांकि, इस व्यवस्था का वाहन मालिकों ने विरोध भी जताया लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह व्यवस्था 2019 के बाद से लागू हुई है। वर्ष 2019 के पहले तिमाही और छमाही में टैक्स जमा लिया जाता था।
जेसीबी वालो का बहुत बकाया है
राजधानी में डिफॉल्टर वाहनों में सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहनों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। करीब 350 जेसीबी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि जल्द टैक्स भरें, नहीं तो 200 प्रतिशत पेनाल्टी देनी होगी। मालूम हो कि रांची में 2500 से अधिक जेसीबी का संचालन होता है। कई वाहनों का वर्ष 2018 व वर्ष 2019 से टैक्स बकाया है। डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि जल्द टैक्स नहीं चुकाने वाले वाहनों के खिलाफ झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम के तहत 200 फीसदी टैक्स की वसूली की जाएगी।
तीन नोटिस के बाद कार्रवाई
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए तीन प्रकार से नोटिस भेजे जाएंगे। पहले चरण में परिवहन विभाग की वेबसाइट और अखबारों में विज्ञापन निकालकर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा। इसके बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज होगी।
अब डिफॉल्टर वाहन होगा जब्त
जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बकाएदार सभी कॉमर्शियल वाहन के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस देकर भी टैक्स भुगतान का मौका दिया जाएगा। इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन अगर सडक़ पर या कहीं नजर आए तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
रांची की हजारों गाडिय़ों का टैक्स बकाया है। गाड़ी मालिकों को बार-बार नोटिस भी भेजा गया है। कुछ लोगों ने तो टैक्स जमा किया, लेकिन टैक्स नहीं देने वालों की लिस्ट लंबी है। ऐसे लोगों पर अïब सीधी कार्रवाई की जाएगी। जिन को दो बार मौका दिया गया है उसने भी बकाया जमा नहीं किया है।
--प्रवीण प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची
8825 वाहनों ने दबा रखा है 42.5 करोड़ रुपए - Inext Live
Read More
No comments:
Post a Comment