Ranchi : साल 2022 खत्म होने को है. झारखंड परिवहन विभाग का राजस्व वसूली पर पूरा जोर है. अभी भी रांची में रोड टैक्स का 42.41 करोड़ बकाया है. विभाग ने टैक्स जमा नहीं करने वाले 8825 वाहनों को चिह्नित किया है. टैक्स जमा नहीं करनेवाले इन वाहन मालिकों पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
टैक्स जमा नहीं करनेवाले वाहनों की सूची तैयार
वाहन मालिकों को वन टाइम टैक्स जमा करना होता है. हालांकि इस व्यवस्था का वाहन मालिकों ने विरोध जताया है. यह व्यवस्था 2019 के बाद से लागू हुई है. वर्ष 2019 के पहले तिमाही और छमाही में टैक्स जमा लिया जाता था. इस बीच रांची जिला परिवहन विभाग की ओर से टैक्स जमा नहीं करनेवाले चार प्रकार के वाहनों की सूची तैयार की गई है. इसके तहत हेवी गुड्स व्हीकल (ट्रक, हाइवा, डंपर आदि), मीडियम गुड्स व्हीकल (ट्रक 709, 909,1109 आदि), हेवी पैसेंजर और मीडियम पैसेंजर कैटगेरी के वाहनों को चिह्नित किया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – राज्य में अब तक निर्मित सभी प्रकार के भवनों को किया जाएगा रेगुलराइज, ‘आवासीय’ शब्द हटा
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
रांची में रोड टैक्स का 42.41 करोड़ बकाया, 8825 वाहन चिह्नित, होगी कार्रवाई - Lagatar Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment