Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 11, 2022

ईद मिलादुन्नबी के जुलूल में बगैर अनुमति बजे डीजे: पुलिस ने डीजे सहित वाहन किए जब्त, कोलाहल नियंत्रण,मोटर व्... - Dainik Bhaskar

पन्ना28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थाना कोतवाली पन्ना क्षेत्र अंतर्गत गुल्लायची मोहल्ला के पास ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में अनुमति के बगैर तेज ध्वनि में डीजे बजाने वाले 4 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसकी जानकारी पन्ना पुलिस ने मंगलवार की शाम दी। पुलिस ने वाहन और डीजे जब्त कर मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण एवं मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में करीब एक दर्जन डीजे लगाए गए थे। नगर में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकलवाया गया। इस बीच पन्ना कोतवाली पुलिस ने 4 डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने ये सामग्री की जब्त

कार्यवाही में एक छोटा हाथी वाहन (एमपी 35 एलए 0601), जिसमें 12 साउंड, 6 लाउड स्पीकर और 1 जनरेटर है। वाहन (एमपी 35 जीए 1219) इसमें 30 नग बड़े लाउड स्पीकर, 30 नग यूनिट, 4 नग एम्लीफायर और 2 नग एस्टेप, एक छोटा हाथी वाहन (एमपी 35 जीए 1306) इसमें 16 साउंड, 10 लाइट, 4 चोंगा, 4 नग एम्पलीफायर, 2 नग स्टेप्लाइजर, 1 मिक्सर, 1 कूलर और एक पीकअप वाहन (एमपी 20 जीए 2778) इसमें 12 साउंड, 2 जनरेटर, 5 एम्लीफायर, 2 स्टे, 1 मिक्सर, 1 सारफी लाइट और 08 नग चुंगा जब्त किया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


ईद मिलादुन्नबी के जुलूल में बगैर अनुमति बजे डीजे: पुलिस ने डीजे सहित वाहन किए जब्त, कोलाहल नियंत्रण,मोटर व्... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...