Rechercher dans ce blog

Friday, September 16, 2022

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा पुराने वाहनों की बिक्री और खरीद के नियम बदलने से होगा फायदा, बता रहे हैं एक्सप... - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पुराने वाहनों को बेचने और खरीदने संबंधी नए नियम बना रहा है. नए नियम से पुराने वाहन बेचने वाली कंपनियों और डीलरों को  जितना फायदा होगा, उतना ही वाहन बेचने वाले आम लोगों को भी होगा. एक्‍सपर्ट बता रहे हैं कि मंत्रालय के इस फैसले से पुराने वाहन बेचने वालों को लाभ मिलेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इससे संबंधित ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जल्‍द ही यह कानून बन जाएगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पुराने वाहनों को बेचने संबंधी नियमों में बदलाव कर कार डीलरों और कंपनियों को जिम्‍मेदार बना रही है. नया नियम लागू होने के बाद आरटीओ से पंजीकृत डीलर ही कार बेचने और खरीदने के लिए अधिकृत होंगे. प्री-ओन्ड कार मार्केट में पारदर्शिता लाने और आम लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं.

ट्रांसफर की बाधाएं, थर्ड पार्टी संबंधी देनदारियों से जुड़े विवाद, डिफॉल्टर तय करने में कठिनाई को दूर करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है. इस पर 30 दिन के भीतर सुझाव मांगे गए हैं. इसके बाद गजट जारी कर कानून बना दिया जाएगा.

ये होगा आम लोगों को फायदा

इस संबंध में ट्रांसपोर्ट एक्‍सपर्ट अनिल छिकारा बताते हैं कि मौजूदा समय वाहन बेचने पर कंपनियां या कार डीलर वाहन ट्रांसफर के लिए खाली फार्म में साइन कर लेती हैं. इसके बाद यह कार किसे बेची जाती है और जब तक नहीं बेची जाती है, तब तक और इसे इस्‍तेमाल करता है. इस संबंध में वाहन स्‍वामी को पता नहीं होता है. अनिल छिकारा बता रहे हैं कि वाहन बेचने के बाद डीलर या कंपनी ऑनलाइन वाहन को अपने नाम  करा  सकेगा. यानी वाहन बेचते ही मालिक की कोई जिम्‍मेदारी नहीं रहेगी. इसके अलावा वाहन स्‍वामी डर की वजह से बाहर वाहन न बेचकर आसपास या  पहचान के व्‍यक्ति को सस्‍ते दामों में काम बेच देता था. इससे उसे आर्थिक नुकसान भी होता था. नए नियम बनने के बाद इस तरह का डर नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: पांच और आठ सीटर वाहनों में पीछे बीच वाले यात्री के लिए सीट बेल्‍ट की क्‍या है व्‍यवस्‍था, जानें

यह होगा अनिवार्य

. वाहन डीलरों को अथॉरिटी से सर्टिफिकेट लेना होगा, जो 5 साल तक वैध होगा.

. रजिस्टर्ड मालिक जब डीलर को वाहन सौंपेगा तो इसकी सूचना व्हीकल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर देनी होगी. जो डीलर देगा.

. खरीदे गए पुराने वाहनों  के रजिस्ट्रेशन/ फिटनेस सर्टिफिकेट के रिन्युअल, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनओसी, ओनरशिप ट्रांसफर के लिए डीलर या कंपनी वयं आवेदन कर सकेगा.

Tags: Road and Transport Ministry

Adblock test (Why?)


सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा पुराने वाहनों की बिक्री और खरीद के नियम बदलने से होगा फायदा, बता रहे हैं एक्सप... - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...