छिजारसी टोल प्लाजा का फाइल फोटो। - फोटो : PILAKHWA
ख़बर सुनें
विस्तार
छिजारसी टोल से गुजरना हुआ महंगा, आज आधी रात से बढ़ेगा शुल्कपिलखुवा। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यात्रा करने वालों वाहन चालकों की जेब पर अब और भार पड़ेगा। एनएचएआई ने छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों का शुल्क बढ़ा दिया है। टोल शुल्क की बढ़ी दरों को 30 सितंबर की आधी रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा।
एनएचएआई द्वारा गाजियाबाद के लालकुआं चिपयाना पर बनाया गया ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, वाहन भी दौड़ने लगे हैं। इसी के कारण एनएचएआई ने छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के शुल्क में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। अभी तक ओवर ब्रिज का 75 फीसदी शुल्क वसूला जा रहा था, लेकिन अब उसके तैयार होने के कारण सौ फीसदी वसूला जाएगा। नई दरों के अनुसार कार, जीप, वैन चालकों को 15 से 25 रुपया अतिरिक्त भरना पड़ेगा, अर्थात अब एक तरफ का शुल्क 155 और दोनों तरफ का 235 रुपये देना होगा। वहीं बस और ट्रक चालकों को 45 से 70 रुपया अधिक देना होगा। हालांकि मासिक लोकल पास पहले की तरह 315 रुपये का रहेगा। इसकी दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
--
छिजारसी टोल प्लाजा की पुरानी दरें-
1- कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन-
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
140 210 4715
2- लाइट कॉर्मिशयल मोटर वाहन जैसे मिनी बस
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
230 345 7615
3- बस, ट्रक
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
480 720 15955
4- कॉर्मिशयल वाहन चार से छह पहिया
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
520 785 17405
5- छह से अधिक पहिया वाहन
एक ओर की दर वापसी दर मासिक दर
750 1125 25020
छिजारसी टोल प्लाजा की नई दरें-
1- कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
155 235 5195
2- लाइट कॉर्मिशयल मोटर वाहन जैसे मिनी बस-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
250 375 8390
3- बस, ट्रक -
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
525 790 17575
4- कॉर्मिशयल वाहन चार से छह पहिया-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
825 1240 27565
5- छह से अधिक पहिया वाहन-
एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
1005 1510 33555
कोट-
गाजियाबाद का चिपयाना ओवर ब्रिज चालू होने के कारण एनएचएआई द्वारा टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नई दरें 30 सितंबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। मासिक पास की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्लाजा द्वारा नई दरों को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
- शेषनाथ, प्रबंधक, छिजारसी टोल प्लाजा पिलखुवा।
छिजारसी टोल से गुजरना हुआ महंगा,आज आधी रात से बढ़ेगा शुल्क - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment