Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 27, 2022

Motor Floater Insurance - Financial Express Hindi

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की फ्लोटर मोटर बीमा योजना के तहत उन्हें खास सुविधा होगी, जिनके पास कई वाहन हैं. एक ही योजना के तहत अपने सभी वाहनों के लिए कवर ले सकेंगे.

ICICI Lombard Motor Floater Insurance: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर करने के उद्देश्य से फ्लोटर मोटर बीमा योजना लॉन्च की है. इसके तहत कई इनोवेटिव सॉल्यूशंस मिल सकेंगे. इस योजना के तहत उन लोगों को खास सुविधा मिलेगी, जिनके पास कई वाहन हैं. उन्हें एक ही बीमा योजना के तहत कार और दोपहियां सहित अपने सभी वाहनों के लिए व्यापक बीमा कवर मिलेगा, साथ ही इसके जरिए वे सिंगल नवीनीकरण तिथि भी सुनिश्चित कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि अपने ग्राहकों के लिए मोटर फ्लोटर पेशकश बीमा रेगुलेटर इरडाई यानी IRDAI द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुरूप है.

कम प्रीमियम पर कई वाहनों को कवर

फ्लोटर मोटर बीमा योजना के तहत एक ही पॉलिसी में आपको अपने सभी वाहनों के लिए कवर मिलेगा. यह नई पेशकश ग्राहकों के लिए बेहद सुविधाजनक होगी क्योंकि इसमें एकल प्रीमियम के साथ उनकी सभी मोटर बीमा पॉलिसी के लिए सिंगल पॉलिसी और सिंगल नवीनीकरण तिथि की सुविधा दी जा रही है. मोटर फ्लोटर पेशकश का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को कम प्रीमियम पर मोटर फ्लोटर पेशकश के तहत कई वाहनों के लिए बीमा कवर मिलेगा. इस योजना के जरिए ग्राहकों को अपने हर वाहन के लिए अलग अलग बीमा करवाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. वे कम खर्च में अपने सभी वाहनों का एक ही बीमा योजना में कवर ले सकेंगे.

नो-क्लेम का मिलेगा पूरा लाभ

जब भी कोई ग्राहक किसी पुरानी वाहन बीमा योजना से मोटर फ्लोटर पॉलिसी में शिफ्ट यानी स्थानांन्तरित होता है तो प्रत्येक वाहन के स्तर पर नो-क्लेम का पूरा लाभ मोटर फ्लोटर पेशकश के तहत सुनिश्चित किया जाएगा. पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं होने की स्थिति में, पॉलिसीधारकों को लागू स्लैब के अनुसार नवीनीकरण पर और 50 फीसदी तक नो क्लेम बोनस की पेशकश की जाती है. इस उत्पाद के तहत, ग्राहक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय किसी नए वाहन को इसमें जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं.

इसके अलावा, इस योजना के तहत बेस मोटर उत्पाद को ‘एसेट कम यूसेज’ आधारित उत्पाद में बदलने के लिए टेलीमैटिक्स ऐड-ऑन की पेशकश की जाएगी. बेस मोटर वाहन के बीमा के लिए लिया जाने वाला प्रीमियम आंशिक रूप से उपयोग पर निर्भर करेगा. मोटर ओन डैमेज पॉलिसी के साथ जोड़े गए ऐड-ऑन कवरेज भी मूल पॉलिसी की अवधि के लिए ही मान्य होंगे, तब तक कि उस ऐड-ऑन कवरेज में इस बारे में अलग से कोई और प्रावधान न किया गया हो.

टेलीमैटिक्स ऐड-ऑन: विभिन्न योजनाओं का चुन सकते हैं विकल्प

पे-ऐज-यू-यूज (पीएवाईयू): इस योजना के तहत, ग्राहकों को उपयोग के आधार पर अलग-अलग “किलोमीटर” से चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसलिए पॉलिसी का प्रीमियम केवल उस सीमा तक सीमित होगा जिस सीमा तक वाहन का उपयोग किया जाता है या ग्राहक द्वारा उपयोग किए जाने का अनुमान लगाया जाता है. शुरू में खरीदे गए “किलोमीटर” के समाप्त होने की स्थिति में ग्राहक पॉलिसी अवधि के दौरान किलोमीटर का टॉप-अप भी कर सकते हैं. इस ऐड-ऑन के तहत कवरेज तभी मान्य होगा जब खरीदे गए किलोमीटर (या ग्राहक को प्रदान किए गए अतिरिक्त ग्रेस किलोमीटर) नुकसान होने के समय आंशिक रूप से या पूरी तरह से उपयोग किए जाते हैं.

पे-हाउ-यू-यूज (पीएचयूयू): इस प्लान के तहत, ड्राइविंग बिहेवियर स्कोर के अनुसार चार्ज किया गया प्रीमियम बदल जाएगा. अच्छा ड्राइविंग व्यवहार वाला ग्राहक पॉलिसी के मूल प्रीमियम पर आकर्षक छूट प्राप्त कर सकता है. यह नीति अच्छे ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा देगी और पुरस्कृत करेगी. वहीं खराब ड्राइविंग व्यवहार को प्रोत्साहन देकर अच्छी ड्राइविंग आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

सभी वाहनों को एक समान कवरेज

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने इस पॉलिसी के लॉन्च पर कहा कि पिछले कुछ साल में, रेगुलेटर ने बीमा इंडस्ट्री में नएपन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. किसी को भी अपने कई वाहनों के लिए कई पॉलिसी को बनाए रखना कठिन काम रहा है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की इन पेशकश के साथ, ग्राहक अब एक एकल पॉलिसी बनाए रख सकते हैं जो उनके सभी वाहनों को एक समान कवरेज प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह, पे-हाउ-यू-यूज और पे-ऐज-यू-यूज ग्राहक के लिए अतिरिक्त पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, अपने बीमा उत्पादों के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं को एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती दरों पर नवीन उत्पादों की पेशकश कर रही है. मोटर फ्लोटर और टेलीमैटिक्स ऐड-ऑन प्रसाद इस प्रमुख सामान्य बीमा कंपनी की ओर से ऐसे ही बेहद खास और इनोवेटिव उत्पाद हैं. ग्राहक सभी बीमा जरूरतों के लिए सिग्नेचर आईएल टेककेयर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


Motor Floater Insurance - Financial Express Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...