जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस की टीमों ने मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। शुक्रवार शाम छह बजे से रात 10 बजे तक चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 137 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के निर्देशानुसार चलाए गए स्पेशल चेकिग अभियान में जिला पुलिस की टीमों द्वारा मुख्य सड़कों के साथ-साथ मुख्य चौराहों इत्यादि पर भी वाहनों की जांच की। इस दौरान वाहनों को रूकवा कर उनके दस्तावेज चेक किए गए। पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों को खुलवा कर उनकी जांच की गई। इस दौरान कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट ही नहीं थी, वहीं कुछ वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं थी। इस दौरान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर 84 चालान किए तथा बिना नंबर प्लेट वाले 53 वाहनों के चालान किए। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा कुल 137 वाहनों के चालान किए गए। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने वाहनों की गहनता से जांच की तथा अधूरे दस्तावेज वाले वाहनों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान किए। साथ ही बिना दस्तावेजों वाले वाहनों को जब्त भी किया गया। अभियान के तह पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहन के कागजात, चालक का ड्राइविग लाइसेंस, हेलमेट, तीन सवारी, नंबर प्लेट इत्यादि की चेकिग की। भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान : एसपी
दादरी जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोटर वाहन अधिनियम के निर्देशों के तहत सभी दस्तावेज साथ रखें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। एसपी दीपक ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
Edited By Jagran
मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर 137 वाहनों के काटे चालान, कई वाहन जब्त.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment