यमुनानगरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन चालक वाहनों को चलाते वक्त सावधानी बरतें। भीड़ में विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्हाेंने स्कूल बस चालक, सहकारी परिवहन समितियां, राज्य परिवहन की बसें, माल वाहन वाहन, ट्रांसपोर्ट एवं नॉन ट्रांसपोर्ट चालकों को निर्देश दिए कि 27 जुलाई तक कांवड़ यात्रा चलेगी। कांवड़िए कांवड़ हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर पैदल यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है।
इससे दुर्घटना का भय बना रहता है। सभी वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि सड़क का प्रयोग कर रहे पैदल यात्रियों, कांवड़ियों का विशेष ध्यान रखें। यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहन को धीरे एवं सावधानीपूर्वक चलाएं। यातायात नियमों का पालन न करने एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सुभाष ने कहा: कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन चालक भीड़ में सावधानी बरतें - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment