
ख़बर सुनें
आजमगढ़। बच्चों की सुरक्षा को लेकर एआरटीओ ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एआरटीओ कार्यालय से 45 वाहनों के पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित वाहन स्वामी जल्द फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं करते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। पंजीयन निलंबित किए गए वाहन संचालकों द्वारा पिछले कई साल से फिटनेस नहीं कराया गया था। गाजियाबाद में हुए स्कूली बस हादसे के बाद अनफिट वाहनों के खिलाफ शासन और संभागीय परिवहन नींद से जागा। 23 अप्रैल से लगातार अनफिट स्कूली वाहनों पर कार्रवाई हो रही है साथ ही बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ लगा रहे वाहन संचालकों को फिटनेस कराने के लिए नोटिस भेजा गया। नोटिस मिलने के बाद भी 45 वाहन स्वामियों ने वाहनों की फिटनेस नहीं करवाई। इसलिए इनके खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंजीयन प्रमाणपत्र को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 53 के तहत तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है। यदि वह समय से फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। जिसके जिम्मेदार वाहन स्वामी स्वयं होंगे।
विज्ञापन
एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में अभी भी 500 से अधिक स्कूली वाहन अनफिट चल रहे हैं। उन्हें नोटिस भेजी गई है। कुछ फिटनेस कराने के लिए आ रहे लेकिन बहुत से वाहन स्वामी अभी तक नहीं आ रहे है। इसलिए विभाग ने अभी 45 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित कर दिया है।
एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में अभी भी 500 से अधिक स्कूली वाहन अनफिट चल रहे हैं। उन्हें नोटिस भेजी गई है। कुछ फिटनेस कराने के लिए आ रहे लेकिन बहुत से वाहन स्वामी अभी तक नहीं आ रहे है। इसलिए विभाग ने अभी 45 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित कर दिया है।
45 अनफिट स्कूली वाहनों का पंजीयन निलंबित - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment