
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 22 May 2022 00:04:37 (IST)
पटना (ब्यूरो)। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और हेलमेट-सीटबेल्ट जांच के लिए शनिवार को पटना सहित पूरे राज्य में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन एवं मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 339 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई,जिसमें 36 वाहनों को जब्त किया गया.ये जानकारी परिवहन सचिव सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि ओवर स्पीडिंग की वजह से आए दिन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। इतनी तेज गाड़ी क्यों चलाएं की मौत आगे और जि़ंदगी पीछे रह जाए।
वाहन चालकों पर लगाया गया जुर्माना
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गति सीमा में वाहन चलाने के लिए आम लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। अभियान के दौरान बस एवं ऑटो में क्षमता से अधिक यात्रियों के परिवहन एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों ट्रक आदि में ओवर लोडिंग किए जाने पर संबंधित चालकों। वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया। ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।
यातायात नियमों के उल्लंघन में 339 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई - Inext Live
Read More
No comments:
Post a Comment