Rechercher dans ce blog

Thursday, December 16, 2021

टेस्ला, मास्टरकार्ड, गूगल भविष्य के लिए तैयार टॉप कंपनियां, लिस्ट में कोई भी भारतीय कंपनी नहीं - Hindustan

टेस्ला, लुलुलेमन, मास्टरकार्ड और गूगल महामारी के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में भविष्य की तैयारी के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनियों के रूप में उभरी हैं।  स्विट्जरलैंड स्थित इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) द्वारा जारी भविष्य की तैयारी सूचकांक रिपोर्ट में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों को लेकर यह शोध किया गया कि वे भविष्य के लिए कितनी तैयार हैं। इसके लिए एक दशक से अधिक (2010 से 2021) के आंकड़ों का अध्ययन किया गया। 

अमेरिका की सबसे अधिक 40 कंपनियां

इस रिपोर्ट में चार क्षेत्रों, फैशन और खुदरा, मोटर वाहन, वित्तीय सेवाओं तथा प्रौद्योगिकी में 86 सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनियों का विश्लेषण किया गया है। इस सूची में कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है, जबकि अमेरिका की सबसे अधिक 40 कंपनियां हैं। इसके बाद चीन और जर्मनी की सात-सात कंपनियां हैं। 

यूनिकॉर्न की संख्या के लिहाज से पहली बार चीन से आगे निकला भारत

इस रिपोर्ट के लेखक प्रोफेसर हॉवर्ड यू ने कहा कि यूनिकॉर्न की संख्या के लिहाज से भारत 2021 में पहली बार चीन से आगे निकल गया है, और फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा ओला जैसी अरबों डॉलर की फर्मों ने भारतीय स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र में 'तूफान' ला दिया है।

मोटर वाहन क्षेत्र में टेस्ला को शीर्ष स्थान

tesla

 उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत को लेकर अड़चन निजी कंपनियों के स्तर पर नहीं, बल्कि देश के बुनियादी ढांचे के स्तर पर है और इसके समाधान के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।  अध्ययन के अनुसार, फैशन और खुदरा खंड में स्पोर्ट्सवियर ब्रांड लुलुलेमन और नाइक पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह मोटर वाहन क्षेत्र में टेस्ला ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

वित्तीय सेवा क्षेत्र में मास्टरकार्ड और वीजा टॉप पर

debit card

 वित्तीय सेवा क्षेत्र में मास्टरकार्ड और वीजा को अग्रणी स्थान मिला, जबकि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी एएमडी को भविष्य के लिए तैयार पाया गया।

Adblock test (Why?)


टेस्ला, मास्टरकार्ड, गूगल भविष्य के लिए तैयार टॉप कंपनियां, लिस्ट में कोई भी भारतीय कंपनी नहीं - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...