Rechercher dans ce blog

Friday, December 10, 2021

EV: एमजी भारत में लाएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, नेक्सन ईवी को देगी टक्कर, 10 लाख रुपये होगी शुरुआती कीमत - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह अगले वित्त वर्ष के आखिर तक या 2023 के अंत तक देश में बैटरी से चलने वाला वाहन लॉन्च करेगी। एमजी मोटर की आनेवाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी।

ख़बर सुनें

विस्तार

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह अगले वित्त वर्ष के आखिर तक या 2023 के अंत तक देश में बैटरी से चलने वाला वाहन लॉन्च करेगी। एमजी मोटर की आनेवाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी। जो इसे भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बना देगा। 
विज्ञापन

नया मॉडल एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वाहन होगा, जिसे भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज किया जाएगा। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाएगा। यह प्लेटफॉर्म फिलहाल विकसित किया जा रहा है और भारत जैसे सभी उभरते बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

इस समय एमजी मोटर देश में MG ZS EV भी बेचती है, लेकिन इसकी कीमत बहुत अधिक रेंज में रखी गई। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21 लाख रुपये से लेकर 24.68 लाख रुपये तक है। 

300 किमी की रेंज
उम्मीद है कि एमजी का अगला इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एक सब-4-मीटर कार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एमजी का यह नया मॉडल फुल चार्जिंग पर 300 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है। भारतीय बाजार में इसे Tata Nexon EV की टक्कर में उतारा जाएगा। टाटा नेक्सन ईवी इस समय भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत के करीब है। Hyundai, Mahindra और Kia भी भारत में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।

कंपनी की उम्मीदें
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, "एसयूवी एस्टोर के बाद हमारा अगला उत्पाद, हम एक ईवी के बारे में सोच रहे हैं और अब हमें सरकार की ओर से पूर्ण स्पष्टता के साथ बहुत प्रोत्साहित किया गया है कि ईवी ही भविष्य का रास्ता है।"


कंपनी ने अगले वित्त वर्ष के आखिर तक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का फैसला किया है। नए MG इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक होगी और यह व्यक्तिगत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बड़े हिस्से को लक्षित करेगा। 

मास मार्केट ईवी
चाबा ने आगे कहा, "यह वास्तव में एक तरह का क्रॉसओवर है और यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होने जा रहा है, जिसे हम विकसित कर रहे हैं और यह भारत सहित सभी उभरते बाजारों के लिए एक मास मार्केट ईवी होगा। हम इस कार को रेंज और भारतीय नियमों और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करेंगे। इसे खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया जाएगा। हम अभी इस पर काम करना शुरू करेंगे।"

ईवी की योजना पर उन्होंने कहा, "यह उस तरह का टिपिंग पॉइंट है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं कि अगर हम 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच की कार बनाने में सफल रहते हैं जो यह हमें अच्छी बिक्री दे सकता है। इसलिए उम्मीद है, यह हमारी ज्यादा बिक्री वाली ईवी कार होगी।" 

चाबा ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड (पीएलआई) योजना के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए, एमजी मोटर इंडिया अपने अगले ईवी के लिए बहुत सारे पुर्जों का स्थानीयकरण करेगी। उन्होंने कहा कि इनमें बैटरी असेंबली, मोटर और अन्य हिस्सों का स्थानीयकरण शामिल होगा। 

Adblock test (Why?)


EV: एमजी भारत में लाएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, नेक्सन ईवी को देगी टक्कर, 10 लाख रुपये होगी शुरुआती कीमत - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...